नारायणपुर में 19वें सेल खेल मेले का भव्य आगाज़
38 स्कूलों के 1500 विद्यार्थी विभिन्न स्पर्धाओं में दिखा रहे दमखम

नारायणपुर। रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर तथा भिलाई इस्पात संयंत्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 19वें सेल खेल मेले का मंगलवार को उत्साहपूर्ण माहौल में शुभारंभ हुआ। 17 से 22 नवंबर 2025 तक आयोजित होने वाले इस खेल मेले में जिले व आसपास के 38 स्कूलों के लगभग 1500 छात्र-छात्राएं विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। उद्घाटन समारोह रामकृष्ण मिशन आश्रम के खेल परिसर में आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (आई.ओ.सी. राजहरा) आर.बी. गहरवार ने प्रातः 10 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर के सचिव स्वामी व्याप्तानंद ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सीजीएम, रावघाट माइंस अनुपम विष्ठ, ओलंपियन एवं अर्जुन अवॉर्डी राजेंद्र प्रसाद, पार्षद रमशीला नाग तथा नगर पौर प्रमुख सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


उद्घाटन अवसर पर आयोजित मार्च-पास्ट, शपथ ग्रहण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को आकर्षक बना दिया। आयोजन समिति ने बताया कि मेले के दौरान एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो सहित कई खेलों की स्पर्धाएँ आयोजित की जा रही हैं।
1500 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) के परिणाम घोषित
खेल मेले के अंतर्गत 1500 मीटर बालक वर्ग की प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है। प्रतियोगिता 18 से 21 नवंबर तक विभिन्न इवेंट्स के साथ जारी है। विजेताओं को सम्मानित किया गया और खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की गई।
घोषित परिणाम इस प्रकार—
- प्रथम स्थान : नर सिंह दुग्गा, रा.कृ.मि.वि.वि. नारायणपुर — समय : 4:33:80
- द्वितीय स्थान : लक्ष्मण, शा.उ.मा.वि., ओरछा — समय : 4:37:58
- तृतीय स्थान : रमेश उसेंडी, रा.कृ.मि.वि.वि. नारायणपुर — समय : 4:38:02
खेल मेले की अन्य प्रतियोगिताएँ 21 नवंबर तक जारी रहेंगी। 21 नवंबर को पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जबकि 22 नवंबर को खेल मेला औपचारिक रूप से सम्पन्न होगा।




