नारायणपुर में हुआ विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2025 के दूसरे दिन का समापन

नारायणपुर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार बस्तर ओलंपिक 2025 के तहत विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन इस वर्ष भी पूरे उत्साह और जोश के साथ किया जा रहा है। इसी क्रम में विकासखंड नारायणपुर अंतर्गत क्रीडा परिसर खेल मैदान में 10 एवं 11 नवम्बर 2025 को विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2025 का भव्य आयोजन किया गया।


विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2025 का दूसरे दिन में खिलाड़ियों में दिखा जोश और उत्साह। 14 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं और 18 से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों का खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी श्रेष्ठता का प्रदर्शन किया।
खिलाड़ियों ने एकता, अनुशासन और खेल भावना का परिचय दिया। विभिन्न गांवों से आए युवा प्रतिभागियों ने पारंपरिक एवं आधुनिक खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। बस्तर ओलंपिक में कबड्डी, खो-खो, दौड़, रस्साकसी, फूटबॉल, तीरंदाजी, बैडमिंटन सहित कई पारंपरिक खेलों की रोमांचक प्रतियोगिताएँ हुईं। खिलाड़ियों ने उत्साह और खेल भावना के साथ अपना प्रदर्शन किया, वहीं दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया। विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया।




