नक्सली हिड़मा और बारसे देवा की माताओं से मिले उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
पुनर्वास की अपील — नक्सल नेताओं की माताओं ने भी बेटों को लौटने को कहा

रायपुर, 10 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा सुकमा जिले के कोंटा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चिमलीपेंटा के आश्रित ग्राम पूर्वर्ती पहुंचे। यह वही गांव है, जहां से प्रदेश के दो कुख्यात नक्सली लीडर माड़वी हिड़मा और बारसे देवा निकले हैं। उपमुख्यमंत्री अपने साथ शासन और प्रशासन के दल के साथ वहां पहुंचे और दोनों नक्सल नेताओं के परिजनों से मुलाकात की।

विजय शर्मा ने हिड़मा की माता माड़वी पुंजी और बारसे देवा की माता बारसे सिंगे से मिलकर संवाद किया तथा पुनर्वास नीति के तहत शासन की पहल की जानकारी दी। उन्होंने माताओं से आग्रह किया कि वे अपने बेटों को हिंसा का मार्ग छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यदि वे पुनर्वास का निर्णय लेते हैं तो शासन उनके जीवन और भविष्य की पूरी जिम्मेदारी लेगा।
नक्सल लीडरों की माताओं ने भी वीडियो संदेश जारी कर अपने बेटों से समाज की मुख्यधारा में लौटने और सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने परिजनों के साथ भोजन किया और क्षेत्र में विकास की आवश्यकता पर चर्चा भी की।
सरकार की ओर से बताया गया कि हिड़मा और बारसे देवा के पुनर्वास के प्रयास लगातार जारी हैं। प्रशासन का मानना है कि इनके समाज में लौटने से बस्तर क्षेत्र में शांति और स्थिरता की दिशा में बड़ा संदेश जाएगा।
इस अवसर पर बस्तर कमिश्नर डोमन सिंह, बस्तर आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर सुकमा देवेश ध्रुव, पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चौहान सहित पूर्वर्ती गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

