नारायणपुर

जिलेवासियों को 5 करोड़ 74 लाख 14 हजार रुपए की विकास सौगात

खोड़गांव (नारायणपुर)। 06 नवम्बर 2025।

राज्य सरकार के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने गुरुवार को जिले के ग्राम खोड़गांव में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होकर जिलेवासियों को कुल 10 करोड़ 54 लाख 62 हजार रुपए की विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात दी।

कार्यक्रम में मंत्री कश्यप ने जनपद पंचायत नारायणपुर एवं ओरछा क्षेत्र के अंतर्गत 4 करोड़ 90 लाख 63 हजार रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन तथा खोड़गांव के मिनी स्टेडियम और इरकभट्टी उप स्वास्थ्य केन्द्र हेतु 83 लाख 51 हजार रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।


शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम

वन मंत्री कश्यप ने बताया कि जिले के लाईवलीहुड कॉलेज में संचालित नक्सल आत्मसमर्पित एवं पीड़ित पुनर्वास केन्द्र के उन्नयन कार्य के लिए 3 लाख 88 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
प्राथमिक शाला गोटाजम्हरी एवं कौशलनार में नवीन शाला भवन हेतु 14-14 लाख 16 हजार रुपए, प्राथमिक शाला नेतानार में 17 लाख 96 हजार रुपए तथा प्राथमिक शाला एवं उच्चतर प्राथमिक शाला ईरको में बालक-बालिका शौचालय निर्माण हेतु 8 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

ग्राम करलखा में सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य हेतु 13 लाख 40 हजार रुपए, आंगनबाड़ी केन्द्र में बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु 2 लाख 40 हजार रुपए तथा ग्राम खड़कागांव के बिजली डेम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु 13 लाख 77 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं।


पर्यटन और आजीविका विकास के लिए नई परियोजनाएं

मंत्री ने बताया कि ग्राम कच्चापाल के जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु 11 लाख 92 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
इसी प्रकार ग्राम सोनपुर में सामुदायिक शेड हेतु 5 लाख 20 हजार रुपए, सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 20 लाख रुपए, खेल मैदान समतलीकरण कार्य हेतु 10 लाख रुपए तथा प्राथमिक शाला कचोरा में नवीन शाला भवन निर्माण हेतु 16 लाख 40 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं।

प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धौड़ाई, छोटेफरसगांव, गायतापारा, कुरूषनार, हाथीबेड़ा, महिमागवाड़ी, मांझीपारा देवगांव आदि में शाला भवन निर्माण हेतु 16 लाख 40 हजार रुपए, आंगनबाड़ी केन्द्रों कांकेरबेड़ा, तारागांव, लहसूनपदर, बागडोंगरी, मड़ागड़ा, छोटेकुम्हारी, टिरकानार, सुलेंगा, नयापारा, धौड़ाई और दण्डवन के लिए 3 लाख 69 हजार रुपए तथा टसर केन्द्र गोटाजम्हरी, एड़का और सुपगांव में वर्किंग शेड सह शौचालय निर्माण हेतु 11 लाख 23 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं।


ग्रामीण विकास और आधारभूत ढांचे को मजबूती

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धौड़ाई में अतिरिक्त कक्ष हेतु 9 लाख 68 हजार रुपए, उपस्वास्थ्य केन्द्र गारपा के उन्नयन हेतु 3 लाख 7 हजार रुपए तथा सोनपुर रोड पर निर्मित मिनी बायोडायवर्सिटी पार्क में सुरक्षा कार्य हेतु 10 लाख 15 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
ग्राम बेलगांव, करलखा और ब्रेहबेड़ा में 1.50 मीटर आरसीसी पुलिया हेतु 5-5 लाख रुपए, ग्राम सुलेंगा और सुलेंगा गुरिया में सीसी रोड निर्माण हेतु 3.50-3.50 लाख रुपए, ग्राम सालेभाट और पुसागांव में आरसीसी नाली निर्माण हेतु 4.50 लाख रुपए, खड़कागांव में आरसीसी नाली निर्माण हेतु 5 लाख रुपए तथा ग्राम खैराभाट, बिजली और तेलसी में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5-5 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है।


कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे उपस्थित

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के अध्यक्ष रूपसाय सलाम, नगर पालिका अध्यक्ष इन्द्रप्रसाद बघेल, छोटेडोंगर सरपंच संध्या पवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मंडावी, जनपद पंचायत अध्यक्ष पिंकी उसेण्डी, पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम अभयजीत मंडावी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, आम नागरिक और पत्रकारगण उपस्थित रहे।

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़ पक्ष पर विपक्ष पर हर एक पक्ष पर निष्पक्ष बेबाक एवं धारदार पत्रकारिता के लिए संकल्पित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page