
नारायणपुर। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत आकांक्षा के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय विज्ञान और गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जिला नारायणपुर में आयोजित हुआ, प्रतियोगिता में जिले के दोनो विकासखंड के प्रतिभागी उपस्थित रहे प्रतियोगिता के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल ने सभी प्रतिभागियों को गणित और विज्ञान विषय से संबंधित सामान्य प्रश्न पूछे और उनके उत्तर लिए। उन्होंने छात्रों को विज्ञान के सिद्धांतों को गहराई से समझने और वर्तमान में हो रही वैज्ञानिक खोजों और भविष्य की परिवर्तन पर नजर रखने की सलाह के साथ अपने सभी छात्रों को पुस्तकों के माध्यम से अधिक अध्ययन करने की प्रेरणा दी पुरी जिले से दो विकासखण्डों से आए हुए सभी छात्रों को 6 ग्रुप में बाट कर प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता के लिए प्रश्न तैयार करना छात्रों को पूछने और प्रतियोगिता संचालित करने के लिए शिक्षक नेहा सिंह, सेजेस महावीर चौक श्री जितेंद्र मांडवी, उच्च प्राथमिक शाला भारंडा, श्री गोपाल राम साहू, उच्च प्राथमिक शाला तारागांव श्री दीपक रमन, उच्च प्राथमिक शाला टीमनार, श्री लिलेश साहू उच्च प्राथमिक शाला खड़ी बहर श्रीमती लक्ष्मी गुर्जर, उच्च प्राथमिक शाला बांग्लापारा श्री तुलेश्वर वर्मा, आदर्श बालक बुनियादी गंराजी शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान जिला मिशन समन्वयक जी.बी.एस.रेड्डी जिला परियोजना अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह देहारी, एपीसी श्रीमती कविता हिरवानी और बीआरसी श्रवण नांदरे उपस्थित थे।




