जनसेवा ही संकल्प: मंत्री केदार कश्यप जनसंपर्क में जुटे, जनता से सीधे संवाद कर दिए समाधान के निर्देश

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री एवं नारायणपुर विधायक केदार कश्यप ने सर्किट हाउस, नारायणपुर में जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों से सौहार्दपूर्ण मुलाक़ात की।
इस अवसर पर कश्यप ने सभी से व्यक्तिगत रूप से संवाद कर क्षेत्रीय समस्याएं, जनसामान्य के सुझाव और विकास संबंधी आवश्यकताओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने कहा कि जनता से सीधे जुड़ना ही लोकतंत्र की असली ताकत है, और जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है कि वे प्रत्येक नागरिक की बात को महत्व दें।
मंत्री ने प्राप्त समस्याओं को संबंधित विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखा और त्वरित एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जनकल्याण, पारदर्शिता और विकास ही शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं और सेवाओं को पहुंचाने में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
सर्किट हाउस में आयोजित यह संवाद कार्यक्रम जनभावनाओं से भरा अवसर रहा, जहाँ लोगों ने मंत्री से निःसंकोच होकर अपनी बात रखी और उनके द्वारा दिए गए आश्वासनों से संतोष जताया।
कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधिगण, सामाजिक संगठन तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित रहे।




