नारायणपुर
छत्तीसगढ़ शौर्य पदक–2025 प्राप्त बस्तर फाइटर आरक्षक निशा कचलाम और शहीद वीरेंद्र शोरी के परिजनों का सम्मान

नारायणपुर, 14 नवम्बर 2025।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय नारायणपुर में आयोजित सम्मान समारोह में एसपी रॉबिंसन गुड़िया ने छत्तीसगढ़ शौर्य पदक–2025 से सम्मानित बस्तर फाइटर महिला आरक्षक निशा कचलाम और शहीद वीरेंद्र शोरी की पत्नी शीतल शोरी को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

समारोह में एसपी ने आरक्षक निशा कचलाम की वीरता और कर्तव्यनिष्ठा तथा शहीद वीरेंद्र शोरी के बलिदान को रेखांकित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान अपनी निष्ठा, साहस और प्रतिबद्धता से प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि शहीदों का बलिदान अमूल्य है और उनके आदर्श प्रहरी दल के लिए प्रेरणास्रोत हैं। ऐसे साहसी कर्मियों और उनके परिवारों को सम्मानित करना पूरे पुलिस विभाग के लिए गौरव की बात है।




