स्वीप के तहत परिचर्चा एवं नारा-लेखन शॉर्ट वीडियो प्रतियोगिता आयोजित

मतदाता जागरूकता पर विद्यार्थियों ने रखे विचार, विजेताओं को किया गया सम्मानित
नारायणपुर, 11 अक्टूबर 2025।
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं के मार्गदर्शन में स्वीप कार्ययोजना के तहत शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नारायणपुर में मतदाता जागरूकता से जुड़ी परिचर्चा एवं नारा-लेखन शॉर्ट वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के सभी विभागों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
परिचर्चा का विषय था — “लोकतंत्र बनाम चुनावी राजनीति : क्या हम असली मुद्दों से भटक रहे हैं?”
इस विषय पर प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार रखे और लोकतंत्र की मजबूती में युवाओं की भूमिका पर जोर दिया।
इसी क्रम में नारा-लेखन शॉर्ट वीडियो प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने मतदाता सूचियों में ऑनलाइन नाम दर्ज कराने, भय एवं लोभ से मुक्त होकर मतदान करने तथा शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने वाले संदेश प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों ने अपने वीडियो सोशल मीडिया पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ (@CEOChhattisgarh) को टैग करते हुए अपलोड किए।
प्रतियोगिता में एम.ए. तृतीय सेमेस्टर के हरिशंकर सलाम ने प्रथम स्थान और डेनेश्वरी बघेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ. मीनाक्षी ठाकुर, डॉ. हरिशंकर, श्री हंसराज भाषगौरी, श्री धर्मेंद्र कुमार, डॉ. प्रज्ञा, डॉ. वंदना नेताम एवं सुश्री सुष्मिता शामिल रहीं।
दिनांक 1 से 15 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाली स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत निबंध, नुक्कड़ नाटक, नारा लेखन, शॉर्ट वीडियो व परिचर्चा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्राचार्य डॉ. एस.आर. कुंजाम द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कैंपस एंबेसडर शिवकुमार उसेंडी, कु. हर्षिता पाठक तथा स्वीप प्रोफेसर नोडल अधिकारी श्री बी.डी. चांडक की सक्रिय भूमिका रही।
अंत में डॉ. विजय लाल तिवारी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन मतदाता जागरूकता की शपथ के साथ किया गया।




