विकसित भारत अभियान 2047 पर बिंजली ग्राम में जनजागरण कार्यक्रम आयोजित

RAWE कार्यक्रम के तहत कृषि विद्यार्थियों ने दिया आत्मनिर्भरता, स्वच्छता और नवाचार का संदेश…
नारायणपुर। लिंगो मुदियाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र नारायणपुर के विद्यार्थियों ने ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (RAWE) कार्यक्रम के तहत ग्राम बिंजली में “विकसित भारत अभियान 2047” पर जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने ग्रामीण समुदाय को आत्मनिर्भरता, स्वच्छता, शिक्षा, पोषण और टिकाऊ कृषि पद्धतियों के प्रति जागरूक किया।

यह कार्यक्रम 17 अक्टूबर को आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों में तकनीकी शिक्षा, स्वच्छता, पोषण तथा आधुनिक कृषि नवाचार के प्रति रुचि जागृत करना था। विद्यार्थियों ने नारा लेखन, समूह चर्चा, पोस्टर प्रदर्शनी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से “विकसित भारत” का संदेश प्रभावी ढंग से प्रसारित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिष्ठाता डॉ. रत्ना श्याम किशोर नशीने ने की। वहीं, RAWE कार्यक्रम समन्वयक डॉ. देवेन्द्र कुमार कुर्रे (सहायक प्राध्यापक, कृषि अर्थशास्त्र) के मार्गदर्शन में समस्त गतिविधियां संपन्न हुईं। कार्यक्रम में डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह पैकरा (कार्यक्रम अधिकारी एवं उद्यानिकी विषय विशेषज्ञ), डॉ. नवीन कुमार मरकाम (पादप प्रजनन विज्ञान), डॉ. सविता आदित्या (कीट विज्ञान), डॉ. नवनीत कुमार ध्रुव (यांत्रिक अभियांत्रिकी), डॉ. विवेक विश्वकर्मा (पादप रोग विज्ञान), डॉ. महेश दाहिरे (कृषि विस्तार विभाग) एवं राज सिंह सेंगर (मृदा विज्ञान विभाग) उपस्थित रहे।
शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को विकसित भारत अभियान की अवधारणा समझाई और उन्हें कृषि में आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर लोकश साहू, भुवनेश्वर कश्यप, योगेंद्र मरकाम, दिलीप मंडावी, मोनिका कान्त, अग्नि गोरे सहित चतुर्थ वर्ष के समस्त छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।
ग्रामीणों ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से गांवों में नई सोच और सकारात्मक बदलाव की दिशा मिलेगी।




