राज्य उत्सव की तैयारी को लेकर कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

राज्य उत्सव की तैयारी को लेकर कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
2 से 4 नवम्बर तक होगा राज्य उत्सव का आयोजन, सभी विभाग लगाएंगे विकास प्रदर्शनी
नारायणपुर 23 अक्टूबर 2025// जिला कार्यालय के सभा कक्ष में राज्य उत्सव 2025 की तैयारी को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने की। उन्होंने अधिकारियों को राज्य उत्सव के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर ममगाईं ने कहा कि राज्य उत्सव छत्तीसगढ़ की संस्कृति, विकास और जनभागीदारी का प्रतीक पर्व है, इसलिए सभी विभाग इसकी तैयारी पूरी गंभीरता से करें। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी शासकीय कार्यालयों में 1 नवंबर से 5 नवंबर तक रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने बताया कि राज्य उत्सव का आयोजन तीन दिवसीय होगा, जो 2 से 4 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सभी विभागों द्वारा 25 वर्षों के विकास से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें जिले में हुए प्रमुख कार्यों और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा।
बैठक में राज्य उत्सव के सुचारू संचालन हेतु जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खालको और अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पांच भाई को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को समयबद्ध कार्य योजना तैयार करने और समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम डॉ. सुमित गर्ग, डिप्टी कलेक्टर डीके कोशले, सौरभ दीवान, सहायक आयुक्त डॉ. राजेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।




