छत्तीसगढ़ टीम ने ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हासिल किया प्रथम स्थान

कलेक्टर ने बच्चों से मुलाकात कर दी बधाई
नारायणपुर, 07 अक्टूबर 2025।
बिलासपुर के बहत्तरी इनडोर स्टेडियम में 4 से 5 अक्टूबर तक आयोजित ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि में अबूझमाड़, नारायणपुर के खिलाड़ियों का विशेष योगदान रहा।
जानकारी के अनुसार, अबूझमाड़ नारायणपुर से 40 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया। इन बच्चों ने आर. बलराम पुरी के मार्गदर्शन में पिछले कई वर्षों से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि पिछले 5 वर्षों से संचालित मार्शल आर्ट्स अकादमी में तीन वर्ष की आयु से ही बच्चों को विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक इस अकादमी के खिलाड़ियों ने 595 मेडल अपने नाम किए हैं।
कोच बलराम पुरी ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए बच्चों ने लगातार मेहनत की थी, जिसका परिणाम अब सामने आया है। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की टीम को प्रथम स्थान दिलाने में नारायणपुर के बच्चों का प्रदर्शन निर्णायक रहा।
चैंपियनशिप से लौटने के बाद विजेता खिलाड़ियों ने मंगलवार को कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं से भेंट की। कलेक्टर ने बच्चों को इस उल्लेखनीय सफलता पर बधाई दी और कहा कि “नारायणपुर के बच्चे खेल के क्षेत्र में भी उत्कृष्टता की नई मिसाल कायम कर रहे हैं। मेहनत और अनुशासन से आगे बढ़ने की प्रेरणा सभी को आपसे लेनी चाहिए।”
कलेक्टर ने खिलाड़ियों को आगे भी खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया और जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जिला नारायणपुर किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष जोमोन टी. डी., जगजीवन साहू, अभिषेक बनर्जी, भौमिक मैडम, क्रीड़ा अधिकारी रामसाय वड्डे, विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य तथा नगर के खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
सभी ने खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस उपलब्धि ने न केवल नारायणपुर बल्कि पूरे अबूझमाड़ क्षेत्र को गौरवान्वित किया है — जहां दशकों तक विकास और संसाधनों की कमी रही, वहीं अब यहां के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं।




