एचडीएफसी बैंक “परिवर्तन” कार्यक्रम से नारायणपुर के ग्रामीणों को नई दिशा

एचडीएफसी बैंक “परिवर्तन” कार्यक्रम से नारायणपुर के ग्रामीणों को नई दिशा
नारायणपुर (छत्तीसगढ़)। नारायणपुर जिले में एचडीएफसी बैंक द्वारा संचालित “परिवर्तन” आजीविका विकास परियोजना का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम एचडीएफसी बैंक की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल “परिवर्तन” के तहत प्रारंभ किया गया है, जिसका क्रियान्वयन बैफ संस्थान (BAIF Institute for Sustainable Livelihoods and Development – BISLD) द्वारा किया जा रहा है।

इस परियोजना का उद्देश्य नारायणपुर जिले के 35 ग्रामों में समग्र ग्राम विकास को गति देना है। इसके अंतर्गत कृषि सुधार, जल संसाधन विकास, महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से आर्थिक सशक्तिकरण, और ग्रामीण उद्यमिता विकास पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है।
उद्घाटन समारोह में लगभग 150 किसान उपस्थित रहे जिन्होंने कार्यक्रम की योजनाओं और लक्ष्यों के प्रति गहरी रुचि दिखाई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री नारायण मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहे। इसके साथ ही श्रीमती पुष्पा विनोदिया (सहायक संचालक, मत्स्य विभाग), डॉ. दीपेश राउते (सहायक संचालक, पशुपालन विभाग), श्री तोषण कुमार चंद्राकर (अतिरिक्त सहायक संचालक, उद्यानिकी विभाग), श्री जितेश देहारी (ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, उद्यानिकी विभाग), डॉ. दिव्येंदु दास (प्रमुख, कृषि विज्ञान केंद्र, नारायणपुर) एवं श्री प्रशांत देवांगन (उप पुलिस अधीक्षक, साइबर विभाग) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
एचडीएफसी बैंक की ओर से श्री चंद्रशेखर राय (उपाध्यक्ष), श्री चिन्मय रथ (सहायक उपाध्यक्ष), श्री प्रशांत बर्मन (वरिष्ठ प्रबंधक, CSR) एवं श्री धीरज श्रीवास्तव (शाखा प्रबंधक, नारायणपुर) ने भाग लिया। वहीं बैफ संस्थान की ओर से श्री संदीप काकडे (राज्य प्रमुख, ओडिशा एवं छत्तीसगढ़) ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
सभी वक्ताओं ने इस अवसर पर कहा कि सतत कृषि, जल संसाधन प्रबंधन और ग्रामीण उद्यम विकास के माध्यम से ही गांवों का स्थायी और समग्र विकास संभव है।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक लोकनृत्य प्रस्तुत किया, जिससे वातावरण उत्साहपूर्ण रहा। साथ ही ग्राम विकास से संबंधित प्रदर्शनी और स्टॉल का भी आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने रुचि दिखाई।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।




