आमदई जीरो प्वाइंट पर होगा अनिश्चितकालीन आंदोलन

स्थानीय वाहनों की अनदेखी से नाराज ग्रामीण परिवहन संघ…
नारायणपुर। आमदई खदान में स्थानीय वाहनों को लोडिंग से वंचित किए जाने के विरोध में ग्रामीण परिवहन संघ ने तीन नवम्बर से छोटेडोंगर के आमदई जीरो प्वाइंट पर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करने की घोषणा की है। संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार दुग्गा ने बताया कि संघ पूरी तरह से स्थानीय ग्रामीणों द्वारा गठित है और कई बार निको कंपनी, ट्रांसपोर्टर एवं प्रशासन से निवेदन किया गया कि स्थानीय वाहनों को लोडिंग में प्राथमिकता दी जाए, ताकि ग्रामीणों को रोजगार मिल सके।

उन्होंने कहा कि बार-बार आग्रह करने के बावजूद बाहरी वाहनों को लोडिंग दी जा रही है, जिससे जिले के लोग बेरोजगारी और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। दुग्गा ने बताया कि यह संघर्ष केवल गाड़ियों का नहीं बल्कि नारायणपुर के प्रत्येक निवासी के हक, रोजगार और सम्मान की लड़ाई है।
संघ ने मांग की है कि आमदई खदान में स्थानीय गाड़ियों को गेट पास जारी किया जाए, जिले की सभी खदानों में मूलनिवासियों को प्राथमिकता मिले और प्रशासन स्थायी नीति बनाकर स्थानीय लोगों के अधिकार सुरक्षित करे। दुग्गा ने कहा कि आंदोलन से स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा और जिले की आर्थिक आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से आंदोलन में समर्थन की अपील की है।




