“अमर शहीद अमर रहें” के उद्घोष से गूंजा नारायणपुर, शहीद स्मृति दिवस पर वीर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

जनप्रतिनिधि, अधिकारी और शहीद परिवारों ने स्मारक पर अर्पित की पुष्पांजलि, शहीद परिवारों का हुआ सम्मान…

नारायणपुर। “अमर शहीद अमर रहें” के उद्घोष के साथ नारायणपुर जिला मुख्यालय के रक्षित केंद्र स्थित शहीद स्मारक प्रांगण में मंगलवार को शहीद स्मृति दिवस 2025 का आयोजन श्रद्धा और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में वीर जवानों के प्रति श्रद्धा, गौरव और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनकी अमर गाथा को नमन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक नारायणपुर रोबिनसन गुड़िया ने वर्ष 2024-25 के दौरान शहीद हुए वीर जवानों के नामों का वाचन किया। इसके बाद सलामी दल ने शहीदों को सलामी अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान जिले के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, शहीद परिवार, मीडिया प्रतिनिधि और पुलिस बल के जवानों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं और जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से शहीद परिवारों का सम्मान किया। कार्यक्रम के अगले चरण में रक्षित केंद्र के मीटिंग हॉल में शहीद परिवारों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शहीद परिवारों की समस्याएं सुनीं और संबंधित शाखा प्रभारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल, पूर्व भाजपा अध्यक्ष रूपसाय सलाम और बृजमोहन देवांगन, पार्षद प्रवीण जैन, प्रमिला प्रधान, हेमंत पात्र, वनमंडलाधिकारी डॉ. वेंकटेशा एम.जी., कमांडेंट संजय कुमार (53वीं वाहिनी आईटीबीपी), अपुअ अधिकारी अक्षय साबद्रा, अजय कुमार, सुशील नायक, संजय महादेवा, ऐश्वर्य चन्द्राकर, उप सेनानी बी.आर. भगत (16वीं बटा छसबल), सहायक सेनानी कार्तिकेय अरोरा (29वीं वाहिनी आईटीबीपी), एसडीओपी लौकेश बंसल, डीएसपी परवेज कुरैशी, आशीष नेताम, मनोज मंडावी, अविनाश कंवर, अरविंद किशोर खलखो, रक्षित निरीक्षक मोहसिन खान सहित मीडिया प्रतिनिधि, केन्द्रीय बल, छसबल और जिला पुलिस के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।
शहीद स्मृति दिवस का यह आयोजन न केवल अमर वीरों की याद में श्रद्धांजलि का प्रतीक बना, बल्कि समाज में देशभक्ति और बलिदान की भावना को भी पुनः जागृत कर गया।




