सोनपुर में ग्रामीण बैंक शाखा का लोकार्पण

वन मंत्री केदार कश्यप ने किया सोनपुर में ग्रामीण बैंक शाखा का लोकार्पण, विकास की योजनाओं का दिया आश्वासन
सोनपुर/ नारायणपुर। जिले के ग्राम सोनपुर में शुक्रवार को आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की नवनिर्मित शाखा का लोकार्पण राज्य के वन, जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता एवं संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने किया। ग्रामीणों की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में मंत्री ने क्षेत्र के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं।

उद्घाटन अवसर पर ग्रामीणों ने अपनी मांगें रखते हुए गांव में मिनी राइस मिल, सामाजिक भवन, खेल मैदान, किचन शेड और दंतेश्वरी मंदिर के पास शेड निर्माण की आवश्यकता बताई। मंत्री कश्यप ने सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास और सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रयासरत है।
मंत्री ने कहा कि ग्रामीण बैंक की नई शाखा खुलने से सोनपुर सहित आसपास के गांवों के किसानों, व्यापारियों और आम नागरिकों को बड़ी सुविधा होगी। अब उन्हें बैंकिंग सेवाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और स्वरोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगर पालिका अध्यक्ष इंद्र प्रसाद बघेल, जिला पंचायत सदस्य हीना नाग, ग्राम पंचायत सोनपुर की सरपंच चमेली भंडारी, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुड़िया, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक, एसडीएम अभयजीत मंडावी सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।




