सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कोहकामेटा में जनपद स्तरीय शिविर आयोजित

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत कोहकामेटा में जनपद स्तरीय शिविर आयोजित…

नारायणपुर। सेवा पखवाड़ा दिवस 2025 के तहत जनपद पंचायत ओरछा के ग्राम कोहकामेटा में 27 सितंबर को जनपद स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम समाज कल्याण विभाग के जिला कार्यालय द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

शिविर में जिला मेडिकल बोर्ड की टीम ने आवेदकों की दिव्यांगता का प्रमाणीकरण एवं चिन्हांकन किया। वहीं वरिष्ठजनों की सुरक्षा, संरक्षण एवं सम्मान की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उन्हें शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। जरूरतमंद बुजुर्गों को छड़ी भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, सरपंच, सचिव, आयुष एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, उप संचालक समाज कल्याण तथा विभागीय स्टाफ मौजूद रहे।
यह आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़ा दिवस 2025 का हिस्सा है।




