युवा पत्रकार अजीत यादव को मिला ‘बेस्ट स्टेट हेड उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान’

युवा पत्रकार अजीत यादव को मिला ‘बेस्ट स्टेट हेड उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान’
रायपुर। पत्रकारिता के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू रहे रायपुर जिले के युवा पत्रकार और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के स्टेट हेड अजीत यादव को ‘बेस्ट स्टेट हेड उत्कृष्ट पत्रकारिता’ सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें जांजगीर ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के 10वें स्थापना दिवस समारोह में प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए पत्रकारों और गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में अखबार के प्रधान संपादक राजेश सिंह क्षत्री ने अजीत यादव की पत्रकारिता और समर्पण की सराहना की। सम्मान स्वरूप उन्हें शाल, श्रीफल, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।
13 वर्षों का पत्रकारिता सफर
रायपुर–मुंगेली से निकलकर अजीत यादव ने पत्रकारिता को अपना करियर बनाया। पिछले 13 वर्षों में उन्होंने कई प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्य किया और वर्ष 2016 से लगातार छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से जुड़े हुए हैं। जिला ब्यूरो और संभाग ब्यूरो से आगे बढ़ते हुए वे आज अखबार के युवा स्टेट हेड बने हैं। उनकी मेहनत और लगन से अखबार ने न केवल विस्तार पाया, बल्कि पाठकों के बीच एक विश्वसनीय नाम भी बना।
खोजी पत्रकारिता में पहचान
अजीत यादव को इससे पहले भी कई पुरस्कार मिल चुके हैं। वे छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस द्वारा खोजी पत्रकारिता श्रेणी में दो बार उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार पाने वाले एकमात्र पत्रकार हैं। उन्होंने प्रदूषित नदियों की वास्तविक स्थिति, जनप्रतिनिधियों की विदेश यात्राओं का सच, सांसदों द्वारा रिश्तेदारों की नियुक्तियाँ, फर्जी जर्नल्स का खुलासा, एलआईसी की लैप्स पॉलिसियाँ, मानद डिग्रियों का वितरण और जनधन खातों में गड़बड़ियों जैसे मुद्दों पर प्रभावी रिपोर्टिंग की। इन खुलासों ने न केवल जनसरोकारों को सामने लाया बल्कि प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा किया।
सामाजिक और संगठनात्मक योगदान
पत्रकारिता के साथ-साथ अजीत यादव कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हैं। वे अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के प्रदेश संगठन मंत्री हैं। सामाजिक, राजनीतिक और मानवीय विषयों पर उनके लेखन ने उन्हें अलग पहचान दिलाई है।
प्रेरणास्रोत कार्यशैली
आज की पत्रकारिता जहाँ अक्सर टीआरपी और सतही खबरों तक सीमित हो जाती है, वहीं अजीत यादव उन चुनिंदा पत्रकारों में शामिल हैं जो तथ्यों की गहराई में जाकर सच्चाई उजागर करने का साहस रखते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता केवल खबरों का मंच नहीं, बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने और समाज में पारदर्शिता लाने का मिशन है।
समारोह में गणमान्य उपस्थित
इस अवसर पर विधायक व्यास कश्यप, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रमेश पैगवार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सूरज व्यास कश्यप, सत्यनिज नाम सेवा संस्थान के संस्थापक संत कबड्डी दास, नीति आयोग के संयुक्त संचालक विजय पाण्डेय, लोक कलाकार डॉ. लक्ष्मी करियारे और डॉ. सूरज श्रीवास सहित अनेक हस्तियाँ मौजूद रहीं।
सम्मान पाकर भावुक हुए अजीत यादव
सम्मान प्राप्त कर अजीत यादव ने भावुक होते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके माता-पिता, गुरुओं, पत्नी अनामिका यादव और छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवार के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने विशेष रूप से प्रधान संपादक राजेश सिंह क्षत्री का आभार जताया, जिन्होंने उन्हें सदैव मार्गदर्शन और प्रेरणा दी।
युवाओं के लिए प्रेरणा
मेहनत और निडर पत्रकारिता के बल पर अजीत यादव ने यह साबित किया है कि लगन और सच्चाई के साथ कोई भी नई ऊँचाइयाँ छू सकता है। यह सम्मान सिर्फ उनकी उपलब्धि नहीं, बल्कि उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा है जो पत्रकारिता को मिशन बनाकर समाज में बदलाव लाने का सपना देखते हैं।




