नारायणपुर

“मन की बात” में मोदी जी ने लता दीदी, शहीद भगत सिंह, RSS की 100 वर्ष की यात्रा और GST उत्सव का किया उल्लेख

मन की बात अब सिर्फ कार्यक्रम नहीं, बल्कि जन आंदोलन बन गया है -भाजपा जिलाध्यक्ष संध्या पवार…

नारायणपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 126वें “मन की बात” कार्यक्रम का आयोजन रविवार को जिलेभर में उत्साहपूर्वक किया गया। जिले के तहसीलपारा, ओरछा, केरलापाल, बम्हनी, नयानार, गुरिया, खड़कागांव, बेनूर, छोटेडोंगर, बोरपाल, रेमावंड , सहित लगभग 54 बूथों पर भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता आम नागरिकों के साथ इस प्रेरणादायी कार्यक्रम से जुड़े।

प्रधानमंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज दो महान विभूतियों की जयंती है – भारत रत्न लता मंगेशकर जी और शहीद भगत सिंह जी। उन्होंने याद किया कि लता दीदी ने वीर सावरकर जी द्वारा लिखे गीतों को अपनी आवाज दी और मुझे भाई मानकर राखी भी भेजा करती थीं। वहीं भगत सिंह जी का बलिदान सदैव युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेगा।

मोदी जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की 100 वर्ष पूर्ण होने जा रही यात्रा को रेखांकित करते हुए कहा कि यह संगठन सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण की भावना का सशक्त प्रतीक है।

GST सुधारों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि GST-2 से आम जन, व्यापारी वर्ग और विशेषकर महिलाएं लाभान्वित हुई हैं। इसी खुशी में देशभर में “GST उत्सव” मनाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं और 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर खादी एवं स्वदेशी वस्त्र अपनाने का आह्वान किया।

नारायणपुर जिले में कार्यक्रम से पूर्व सेवा पखवाड़ा अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहीं कार्यक्रम के बाद “एक पेड़ मां के नाम” पौधारोपण, आत्मनिर्भर भारत शपथ और स्वदेशी संकल्प पत्र भरने का आयोजन किया गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष संध्या पवार ने छोटेडोंगर बूथ में कार्यकर्ताओं के साथ सहभागिता करते हुए कहा –
“प्रधानमंत्री जी की बातों में संकल्प, संस्कार और सेवा की प्रेरणा मिलती है। ‘मन की बात’ अब सिर्फ कार्यक्रम नहीं, बल्कि जन आंदोलन बन गया है।”

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़ पक्ष पर विपक्ष पर हर एक पक्ष पर निष्पक्ष बेबाक एवं धारदार पत्रकारिता के लिए संकल्पित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page