नशा मुक्ति मैराथन और स्वच्छता ही सेवा अभियान का हुआ शुभारंभ

वनमंत्री कश्यप ने दिलाई नशामुक्ति की शपथ, श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश
नारायणपुर | 21 सितम्बर 2025
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव और सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत नारायणपुर जिला मुख्यालय में रविवार को नशा मुक्ति मैराथन और स्वच्छता ही सेवा अभियान का आगाज हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने किया।
हाई स्कूल मैदान से आयोजित नशा मुक्ति मैराथन में मंत्री कश्यप ने जनप्रतिनिधियों, खिलाड़ियों और छात्र-छात्राओं को सामूहिक नशामुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नशा किसी भी समाज की प्रगति में बाधक है, इसे त्यागकर ही हम स्वस्थ और सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। इसके बाद उन्होंने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया।

मार्ग पर उमड़ा उत्साह
मैराथन दौड़ हाई स्कूल मैदान से प्रारंभ होकर परेड ग्राउंड, पुराना बस स्टैंड, जय स्तंभ चौक, चांदनी चौक, नगर पालिका परिषद से होते हुए पुनः परेड ग्राउंड में संपन्न हुई। दौड़ के दौरान ‘नशा छोड़ो, स्वस्थ बनो’ के नारों से नगर का वातावरण गुंजायमान हो उठा।

स्वच्छता अभियान में दिखा जनसहभागिता का जज्बा
इसी क्रम में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ पुराना बस स्टैंड परिसर में हुआ। मंत्री कश्यप ने श्रमदान कर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “स्वच्छ नगर ही स्वस्थ नगर का आधार है। हमें कचरा न फैलाने और साफ-सुथरी आदतें अपनाने का संकल्प लेना होगा।”

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष इंद्र प्रसाद बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मंडावी, नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष पिंकी उसेण्डी, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुड़िया, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम अभयजीत मंडावी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी, चैंबर ऑफ कॉमर्स प्रतिनिधि, खेल संघों के पदाधिकारी, पत्रकार, खिलाड़ी और छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
लोगों ने इसे केवल औपचारिक आयोजन न मानते हुए अपने जीवन में अपनाने का भी संकल्प लिया।




