नक्सलियों के मंसूबे नाकाम : कोडलियार में सुरक्षा बल ने बरामद की 5 आईईडी

नक्सलियों के मंसूबे नाकाम : कोडलियार में सुरक्षा बल ने बरामद की 5 आईईडी, मौके पर किया नष्टीकरण…

नारायणपुर। जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान लगातार तेज गति से जारी है। इसी क्रम में थाना कोहकामेटा क्षेत्र के ग्राम कोडलियार नीचे पारा पहाड़ी से सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। यहां नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों एवं आम नागरिकों को निशाना बनाने के लिए लगाई गई 5 कुकर कमांड आईईडी को बीडीएस टीम ने मौके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, प्रत्येक आईईडी का वजन लगभग 5-5 किलोग्राम था। ये विस्फोटक नक्सलियों की कुतुल एरिया कमेटी की सक्रियता को दर्शाते हैं, जो आए दिन सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने की नापाक कोशिशों में लगे रहते हैं।
अभियान के दौरान मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अक्षय साबद्रा (भा.पु.से.) तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) अजय कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में 25 सितंबर को डी-माइनिंग एवं सर्चिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान आईईडी की आशंका पर बीडीएस टीम ने तलाशी अभियान तेज किया। इस दौरान 5 नग आईईडी बरामद हुए, जिन्हें सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मौके पर ही नष्टीकरण कर दिया गया।
जिला बल और आईटीबीपी का सराहनीय योगदान
पुलिस ने बताया कि इस अभियान में जिला बल, आईटीबीपी 53वीं वाहिनी बी कंपनी और बीडीएस टीम की अहम भूमिका रही। समय रहते आईईडी बरामद होने और निष्क्रिय किए जाने से सुरक्षा बलों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीणों को भी संभावित बड़ी घटना से बचा लिया गया।
नक्सल विरोधी अभियान चरम पर
अधिकारियों का कहना है कि नारायणपुर को नक्सल मुक्त बनाने के लिए अभियान लगातार सघनता से चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों की लगातार सर्चिंग और डी-माइनिंग ऑपरेशन से नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफलता मिल रही है।




