नारायणपुर

कच्चापाल जलप्रपात बनेगा पर्यटन का नया केंद्र

कच्चापाल जलप्रपात बनेगा पर्यटन का नया केंद्र : वन मंत्री केदार कश्यप…

नारायणपुर। अबूझमाड़ की गोद में बसा प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर कच्चापाल जलप्रपात अब जिले के पर्यटन मानचित्र पर नया आकर्षण बनने जा रहा है। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ शासन के वन मंत्री एवं नारायणपुर विधायक केदार कश्यप ने यहां पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत सीईओ समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

कश्यप ने कहा कि कच्चापाल वाटरफॉल का मनोहारी दृश्य, पहाड़, नदी-नाले और चारों ओर फैली हरियाली पर्यटकों को आकर्षित करने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानीय ग्रामसभा को शामिल करते हुए पर्यटन विकास की ठोस रूपरेखा तैयार की जाए। साथ ही, आसपास के क्षेत्रों में स्व-सहायता समूहों के माध्यम से स्वरोजगार की पहल की जाए, जिससे विशेषकर महिलाओं को आजीविका का नया अवसर मिले।

मंत्री ने कहा-
“अबूझमाड़ के जंगल, पहाड़ और झरने यहां की पहचान हैं। यदि इन्हें सुनियोजित ढंग से विकसित किया जाए तो नारायणपुर जिले का नाम पर्यटन मानचित्र पर और अधिक रोशन होगा। कच्चापाल जलप्रपात को हम प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों की श्रेणी में शामिल करने की दिशा में कार्य करेंगे।”

 

निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भी अपनी बात रखी। मंत्री ने उन्हें विश्वास दिलाया कि विकास कार्यों में उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगर पालिका अध्यक्ष इंद्र प्रसाद बघेल सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़ पक्ष पर विपक्ष पर हर एक पक्ष पर निष्पक्ष बेबाक एवं धारदार पत्रकारिता के लिए संकल्पित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page