“आपने बनाया है, तो सवारोगे कब?” सवाल रैली में गूंजा नारायणपुर

NHM कर्मचारियों ने भाजपा कार्यालय को सौंपा ज्ञापन, शाम को चलाया ‘बेरोज़गार ठेला’
नारायणपुर। प्रदेश NHM कर्मचारी संघ, इकाई जिला नारायणपुर के आंदोलन ने बुधवार को दो अलग-अलग गतिविधियों के साथ प्रशासन और राजनीतिक दलों का ध्यान खींचा। सुबह कर्मचारियों ने “सवाल रैली” निकाली और भारतीय जनता पार्टी कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा। वहीं शाम को आंदोलन को रचनात्मक मोड़ देते हुए “NHM बेरोज़गार ठेला” लगाकर गुपचुप, भेल, भजिया, साबूदाना बड़ा और चाय बेचकर अपनी नाराजगी जताई।

भाजपा कार्यालय पहुंचा सवाल
सुबह की रैली में कर्मचारी “आपने बनाया है, तो सवारोगे कब?” जैसे सवालों के साथ नारे लगाते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचे। उनका कहना था कि जिस NHM को सरकार ने खड़ा किया, आज वही कर्मचारी असमानता और संविदा प्रथा की बेड़ियों में जकड़े हुए हैं। ज्ञापन सौंपने के दौरान कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं ने बेरुख़ी दिखाई, लेकिन कर्मचारियों ने संयमित ढंग से अपनी मांगें रखते हुए शांतिपूर्वक वापस लौटना ही उचित समझा।
शाम को ठेले से जताया विरोध
आंदोलन को और प्रभावी बनाने के लिए शाम को कर्मचारियों ने “NHM बेरोज़गार ठेला” लगाया। ठेले से चाय-नाश्ता बेचकर उन्होंने यह संदेश दिया कि सरकार की बेरुख़ी और उदासीनता उन्हें अपने हक की लड़ाई से पीछे नहीं हटा सकती। कर्मचारियों का कहना था कि जितना दबाने की कोशिश होगी, वे उतने ही सशक्त होकर लड़ाई लड़ेंगे।
संघ की चेतावनी
कर्मचारी संघ ने दोहराया कि उनकी प्रमुख मांगें — सेवा का नियमितीकरण, संविदा प्रथा की समाप्ति और सम्मानजनक सेवा शर्तों का क्रियान्वयन — पूरी होने तक आंदोलन थमेगा नहीं। संघ ने साफ कहा कि यदि सरकार ने जल्द सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।




