अबूझमाड़ बैडमिंटन लीग सीज़न-2 का हुआ समापन

वनमंत्री कश्यप ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित, 78 टीमों ने दिखाया दमखम…
नारायणपुर | 20 सितम्बर 2025
नारायणपुर पुलिस द्वारा आयोजित अबूझमाड़ खेल उत्सव 2025 के अंतर्गत तीन दिवसीय अबूझमाड़ बैडमिंटन लीग 2025 – सीज़न 2 का शनिवार को भव्य समापन हुआ। ऑफिसर्स क्लब में आयोजित फाइनल मुकाबलों और पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता एवं संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार प्रदान किए।

78 टीमों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन
राज्यभर से आए 45 टीम ओपन केटेगरी और 33 टीम वेटेरन्स केटेगरी सहित कुल 78 टीमों ने इस लीग में शिरकत की। खिलाड़ियों ने तीन दिन तक शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया।

ओपन और वेटेरन्स में रहा कड़ा मुकाबला
ओपन केटेगरी में आयुष मखीजा और सुजय तंबोली की जोड़ी ने बाजी मारते हुए पहला स्थान हासिल किया। जसमीत सिंह और वेंकट गौरव दूसरे तथा विक्रांत शर्मा और एम. वी. अभिषेक तीसरे स्थान पर रहे। चौथा स्थान सलमान रजा और आर्यन सिंह की जोड़ी को मिला।
वेटेरन्स केटेगरी में दलेश्वर बंजारे और हेमन्त भगत विजेता बने। वहीं प्रकाश मूर्ति और सुदेश तिवारी दूसरे तथा वीरेंद्र चंद्रा और मनीष गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे।
खिलाड़ियों को प्रथम स्थान पर 31 हजार, द्वितीय पर 21 हजार, तृतीय पर 11 हजार और चौथे स्थान पर 7 हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया गया। क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाली सभी टीमों को 5-5 हजार रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
बेस्ट स्मैशर और प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट घोषित
- बेस्ट स्मैशर (वेटेरन) – वीरेंद्र चंद्रा
- बेस्ट स्मैशर (ओपन) – आयुष मखीजा
- प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट (वेटेरन) – प्रकाश मूर्ति
- प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट (ओपन) – एम. वी. अभिषेक
मंत्रीजी ने खेल भावना को बताया विकास का आधार
पुरस्कार वितरण के दौरान मंत्री केदार कश्यप ने खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि खेलों से अनुशासन और एकता की भावना विकसित होती है। नारायणपुर पुलिस द्वारा आयोजित अबूझमाड़ खेल उत्सव न केवल युवाओं को प्रोत्साहित कर रहा है, बल्कि अबूझमाड़ के विकास में भी नई ऊर्जा भर रहा है।
सद्भावना मैच में मंत्रीजी की टीम विजयी
समापन अवसर पर एक आकर्षक सद्भावना मैच भी खेला गया। इसमें मंत्री कश्यप और डीआईजी कमललोचन कश्यप की जोड़ी ने एसपी रॉबिन्सन गुरिया और खिलाड़ी इशांत जैन (चीकू) की जोड़ी को मात दी।
गरिमामय उपस्थिति रही
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, उपाध्यक्ष प्रताप मंडावी, पूर्व अध्यक्ष रूपधर सलाम, जनपद अध्यक्ष पिंकी उसेन्डी, नगरपालिका पार्षदगण, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुरिया, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा खलखो, 16वीं बटालियन सीएएफ कमांडेंट संदीप पटेल, डीआईजी कमललोचन कश्यप सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पत्रकार, खिलाड़ी और खेलप्रेमी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में 200 से अधिक दर्शक और खेल प्रेमियों ने तालियों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।



