अदरबेड़ा और वाट्टेकल में नक्सली स्मारक ध्वस्त

संयुक्त सर्च ऑपरेशन में पुलिस व सुरक्षा बलों की सफलता
नारायणपुर। नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की डीआरजी नारायणपुर तथा आईटीबीपी की 29वीं और 38वीं वाहिनी की एसएटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अदरबेड़ा और वाट्टेकल गांव में नक्सलियों द्वारा बनाए गए स्मारक को ध्वस्त कर दिया।

यह स्मारक नक्सलियों ने थुलथुली मुठभेड़ में मारे गए अपने साथियों की याद में खड़ा किया था। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार नक्सली इस तरह के स्मारकों का इस्तेमाल ग्रामीणों में भय पैदा करने और अपनी विचारधारा को प्रचारित करने के लिए करते हैं।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस कार्रवाई से यह साफ संदेश दिया गया है कि नक्सलवाद, उसकी विचारधारा और उसके प्रतीक किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं हैं।
ग्रामीणों में बढ़ा भरोसा
स्मारक ध्वस्त किए जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। क्षेत्र में सुरक्षा बलों की सक्रियता से लोगों का मनोबल बढ़ा है और शांति बहाल करने की दिशा में यह कदम अहम माना जा रहा है।




