79वें स्वतंत्रता दिवस पर 45वीं वाहिनी, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का भव्य आयोजन

सुदूर नक्सल प्रभावित गाँवों में गूँजा तिरंगा
79वें स्वतंत्रता दिवस पर 45वीं वाहिनी, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का भव्य आयोजन…
नारायणपुर। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 45वीं वाहिनी, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने ANO क्षेत्र के गहन नक्सल प्रभावित एवं सुदूर ग्रामीण इलाकों में देशभक्ति से सराबोर कार्यक्रमों का आयोजन किया। विभिन्न सीओबी पर ध्वजारोहण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और जनकल्याणकारी शिविरों के जरिए तिरंगे की शान पूरे क्षेत्र में गूँज उठी।

सीओबी काडेनार में कमांडेंट राजीव गुप्ता ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। उन्होंने बच्चों और युवाओं को भविष्य में नई ऊँचाइयाँ हासिल करने के लिए प्रेरित किया। स्कूली बच्चों और युवाओं ने देशभक्ति गीत, कविताएँ और नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को देशप्रेम से भर दिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया और सभी को मिठाई वितरित की गई।

सीओबी धौड़ाई में भी कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। कमांडेंट राजीव गुप्ता की मौजूदगी में चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल कुमार ने स्थानीय नागरिकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया। वहीं, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहनसुंदरम एन. ने ग्रामीणों के पालतू एवं दुधारू पशुओं के उपचार हेतु शिविर संचालित किया। इन सेवाओं से ग्रामीणों और पशुपालकों को सीधा लाभ मिला और सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास व अपनापन और गहरा हुआ।
नक्सल प्रभावित सुदूर गाँव नेलागुर में सहायक कमांडेंट जितेन्द्र ने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता और विकास के महत्व पर संबोधित किया।
कार्यक्रमों में स्थानीय जनता, जिला प्रशासन के अधिकारी, छत्तीसगढ़ पुलिस के कर्मी, विद्यालय शिक्षक और आंगनवाड़ी केंद्र के अधिकारी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
ऐसे आयोजन न केवल सुरक्षा बलों और ग्रामीणों के बीच आपसी विश्वास व संवाद को मजबूत करते हैं, बल्कि विकास, कल्याण और नक्सल उन्मूलन की दिशा में भी सार्थक पहल साबित होते हैं।




