41 खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा उत्तीर्ण, बच्चों ने कहा– ब्लैक बेल्ट हासिल कर नेशनल-इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेलेंगे

नारायणपुर। जिले में खेलों के क्षेत्र में बच्चों की प्रतिभा लगातार निखर रही है। इसी कड़ी में जिला नारायणपुर किकबॉक्सिंग संघ के तत्वावधान में ताइक्वांडो कलर बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में कुल 41 खिलाड़ियों ने सफलता अर्जित कर अपने परिश्रम और लगन का परिचय दिया।

कार्यक्रम में एमेच्योर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष निर्मलकर ने बतौर प्रशिक्षक मार्गदर्शन दिया। वहीं कोच आर. बलराम पूरी ने बताया कि बच्चों ने परीक्षा की तैयारी में काफी मेहनत की और उनका प्रदर्शन उत्साहजनक रहा। कोच ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को अनुशासन, आत्मविश्वास और खेल भावना के साथ आगे बढ़ने का अवसर देते हैं।
परीक्षा में सफल हुए बच्चों ने कहा कि उनका लक्ष्य सिर्फ बेल्ट परीक्षा पास करना नहीं है, बल्कि मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट हासिल कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में खेलना और अपने जिले तथा देश का नाम रोशन करना है।
इन बच्चों ने हासिल की सफलता
- नीला बेल्ट – श्रेया सोनी
- हरा बेल्ट – आयुष सिंह, तन्मय कतलम, स्वेता भौमिक
- पीला बेल्ट – मोक्ष सरकार, गीतांशु, हनर, प्रिशा, अस्मिता, चंद्रकांत, जिंदगी, नव्या, युवांश, तन्वी, जिब्रेल, कुदरत, दिव्यांशी, आदित्य, तनिष्का, शर्य, आरव, रोजल, भव्या, जस्टिन, आर्या, प्रेमांशु, तनिष्क, त्र्यक्ष, अमय, आयरा, शिवम, भौमिक, प्रद्युम्ना, यश, सार्थक, जान्या, काव्या, नायरा।
संघ के पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
कार्यक्रम में जिला नारायणपुर किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष जोमोन टी. डी., कोषाध्यक्ष जगजीवन साह, उपाध्यक्ष पूर्णिमा भौमिक, संयुक्त सचिव शकुंतला साहू, सदस्य रामसाय वड्डे और सदस्य अभीषेक बनर्जी शामिल रहे। सभी पदाधिकारियों ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ताइक्वांडो जैसे खेल न केवल आत्मरक्षा सिखाते हैं बल्कि बच्चों में अनुशासन, शारीरिक क्षमता और आत्मविश्वास भी विकसित करते हैं।
नारायणपुर जैसे छोटे जिले से इस तरह की उपलब्धियां सामने आना खेल जगत के लिए गर्व की बात मानी जा रही है। स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर खिलाड़ियों को सही प्रशिक्षण और अवसर मिले तो वे भविष्य में बड़े मंच पर जिले का नाम रौशन करेंगे।




