साइबर अपराध से बचाव के लिए पुलिस का अभियान, 260 छात्र-छात्राओं को मिली जानकारी

नारायणपुर। जिले में पुलिस सिर्फ नक्सल अभियान तक सीमित नहीं है, बल्कि अब सामुदायिक पुलिसिंग के तहत समाज को जागरूक करने की दिशा में भी पहल कर रही है। इसी क्रम में साइबर पुलिस टीम ने सोमवार को रामकृष्ण मिशन आश्रम के विवेकानंद विद्यापीठ में ‘‘साइबर जागरूकता अभियान’’ चलाया।

इस दौरान विद्यालय में अध्ययनरत लगभग 260 छात्रों और 8 शिक्षकों को साइबर अपराधों से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ऑनलाइन ठगी, एजुकेशन लोन फ्रॉड, मार्फिंग, एटीएम/स्कीमिंग डिवाइस, फर्जी कॉल, क्रेडिट कार्ड फ्रॉड सहित विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों पर विस्तृत जानकारी साझा की गई।
बच्चों ने किए सवाल-जवाब
सत्र के दौरान छात्रों ने साइबर अपराध से जुड़े सवाल पूछे, जिनका पुलिस टीम ने सरल भाषा में जवाब दिया। मौके पर बैनर, पोस्टर और प्रोजेक्टर के जरिए जागरूकता संदेश दिए गए। टीम ने छात्रों से कहा कि साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक रहना ही सबसे बड़ा हथियार है।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चला अभियान
यह अभियान पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार साबद्रा (भा.पु.से.) और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है।
उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन, निरीक्षक विनीत दुबे और उनकी टीम ने साइबर वॉलिंटियर के साथ विद्यालय पहुंचकर छात्रों और शिक्षकों को जागरूक किया।
कहाँ करें शिकायत
साइबर टीम ने बताया कि किसी भी प्रकार के साइबर फ्रॉड की स्थिति में 24 घंटे के भीतर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं या फिर वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं।




