लगातार बारिश से नारायणपुर में जनजीवन अस्त-व्यस्त

सुलेंगा नयापारा का नाला खतरे के निशान से ऊपर, पुल निर्माण की मांग फिर तेज
नारायणपुर। जिले में बीते 24 घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। ग्रामीण अंचलों में स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है। सुलेंगा ग्राम पंचायत के नयापारा स्थित नाले का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। इससे ग्रामीणों को रोजमर्रा की आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में नाले को पार करना जोखिम से भरा है। छोटे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को अस्पताल या बाजार तक ले जाना कठिन हो गया है।
ग्रामीणों की नाराजगी
सुलेंगा-धोड़ाई के निवासियों ने बताया कि इस नाले पर पुल निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई। कई बार स्थानीय जनपद व प्रशासन को पत्राचार कर समस्या बताई गई, परंतु समाधान नहीं निकला।
ग्रामीणों का कहना है—
“अगर यहां पुल का निर्माण हो जाता तो आज हमें इस संकट से नहीं गुजरना पड़ता। हर बारिश में यही समस्या होती है और हम मजबूर होकर खतरा उठाकर आवागमन करते हैं। पता नहीं कब तक इस तरह परेशान होना पड़ेगा।
जनहित में सवाल
- बारिश के हर मौसम में क्यों डूब जाता है नयापारा का नाला?
- पुल निर्माण की मांग पर अब तक क्यों नहीं हुई कार्यवाही?
- प्रशासन कब तक सिर्फ आश्वासन देगा?
- ग्रामीणों ने सरकार और स्थानीय प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द पुल निर्माण की स्वीकृति दी जाए, ताकि हर साल बारिश में उन्हें खतरे और परेशानी का सामना न करना पड़े।




