महतारी वंदन योजना से भुनेश्वरी के जीवन में खुशहाली

सफलता की कहानी
महतारी वंदन योजना से भुनेश्वरी के जीवन में खुशहाली
घर की छोटी-छोटी जरूरतें हो रहीं पूरी, 18वीं किस्त से मिला संबल
नारायणपुर, 12 अगस्त। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना ने नारायणपुर जिले की ग्राम बेनूर निवासी भुनेश्वरी बघेल के जीवन में आर्थिक सुरक्षा और खुशहाली ला दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण और आर्थिक स्वावलंबन के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना का लाभ जिले की हजारों महिलाएं उठा रही हैं।
हर महीने समय पर मिलता आर्थिक सहारा
भुनेश्वरी, जो गृहणी होने के साथ-साथ घर में छोटी किराना दुकान भी संचालित करती हैं, बताती हैं — “पहले बच्चों की पढ़ाई और घर का खर्च चलाना मुश्किल होता था, लेकिन अब महतारी वंदन योजना से हर महीने मिलने वाले 1,000 रुपये से जरूरी खर्च आसानी से पूरे हो जाते हैं।”
वह कहती हैं कि 1 तारीख को खाते में राशि आने के बाद बच्चों की कॉपी-किताब, स्कूल यूनिफॉर्म, घर का राशन और दुकान के लिए सामग्री खरीदना अब परेशानी नहीं रहा। इसके अलावा, उन्होंने अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सुकन्या योजना में खाता खोलकर नियमित बचत भी शुरू की है।
18वीं किस्त से बढ़ा विश्वास
हाल ही में योजना की 18वीं किस्त मिलने पर भुनेश्वरी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताते हुए कहा — “यह योजना मेरे लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इससे मेरा आर्थिक संघर्ष कम हुआ और बच्चों का भविष्य सुरक्षित हुआ। उम्मीद है कि आगे भी ऐसी लाभकारी योजनाएं मिलती रहेंगी।”
महिला सशक्तिकरण का मजबूत कदम
महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। नारायणपुर जिले में ही हर महीने 27 हजार से अधिक महिलाओं के खातों में 2 करोड़ 78 लाख रुपये से अधिक की राशि सीधे जमा की जाती है। इनमें विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग की 3,687 महिलाएं भी शामिल हैं।
विशेषज्ञ मानते हैं कि यह योजना न केवल महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार ला रही है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर समाज में सम्मान और आत्मविश्वास भी दे रही है।
योजना का उद्देश्य
- महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार
- आर्थिक स्वावलंबन और सशक्तिकरण
- सामाजिक असमानताओं और भेदभाव को कम करना
- शिक्षा और बचत के प्रति जागरूकता बढ़ाना




