बिजली बिल वृद्धि, स्मार्ट मीटर और हाइटेंशन तारों के खिलाफ युवा कांग्रेस का ज्ञापन

निजीकरण रोकने की माँग, समाधान नहीं तो आंदोलन की चेतावनी…
नारायणपुर। युवा कांग्रेस नारायणपुर ने गुरुवार को बिजली विभाग को ज्ञापन सौंपकर बिजली बिलों में अत्यधिक वृद्धि, स्मार्ट मीटर की विसंगतियाँ, नगर में हाइटेंशन तारों की समस्या और बिजली व्यवस्था के निजीकरण के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया।

युवा कांग्रेस का आरोप
युवा पार्षद जय वट्टी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद आमजन महँगाई और बिजली बिलों से परेशान है। सरकार लगातार रेल, तेल और लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं का निजीकरण कर रही है।
- स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता को ठगा जा रहा है।
- उपभोक्ताओं को गलत रीडिंग के आधार पर भारी-भरकम बिल थमाए जा रहे हैं।
- घनी आबादी वाले क्षेत्रों और नगर के घरों के ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार जानमाल के लिए खतरा बने हुए हैं।
जय वट्टी ने बताया कि बीते दिनों दो लोगों की करंट लगने से मौत भी हो चुकी है, इसके बावजूद विभाग लापरवाह है।
माँगें
- बिजली बिलों में हुई अत्यधिक वृद्धि पर तत्काल रोक लगे।
- स्मार्ट मीटर से जुड़ी विसंगतियों का समाधान हो।
- नगर व बस्तियों में घरों के ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तारों को तत्काल हटाया जाए।
- बिजली व्यवस्था के निजीकरण को रोका जाए।
चेतावनी
युवा कांग्रेस ने कहा कि यदि विभाग ने शीघ्र समाधान नहीं किया तो क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
मौजूद रहे
इस दौरान जिला अध्यक्ष बोधन देवांगन, युवा पार्षद जय वट्टी, विजय सलाम, सुक्कू सलाम, पप्पू ठाकुर, बिट्टू नेताम, गणेश शोरी, मनोज सेन, सुकद्दू, किसलय देवांगन, रोहित कुंजाम, तरुण देहारी और तुषार पाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




