प्रथम छत्तीसगढ़ खो-खो लीग सम्पन्न

नारायणपुर के खिलाड़ियों ने चमकाया जिले का नाम…
नारायणपुर/कवर्धा।
छत्तीसगढ़ खो-खो संघ के तत्वावधान में प्रथम छत्तीसगढ़ खो-खो लीग सीजन-1 का सफल आयोजन कवर्धा के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में किया गया। इस लीग में पुरुष एवं महिला वर्ग की कुल आठ टीमों ने भाग लिया। टीमों का गठन पूरे प्रदेश के श्रेष्ठ खिलाड़ियों के चयन के आधार पर किया गया था।

नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र से कुल 7 खिलाड़ियों ने अलग-अलग टीमों में प्रतिनिधित्व कर जिले का गौरव बढ़ाया। इनमें ग्राम कुड़मेल ओरछा के लक्खू वड्डे ने द रॉयल किंग, गारपा के राकेश हिचामी और ग्राम कोहकामेटा के तरुण नुरेटी ने कल्की फोर्स, राजूराम कोर्राम (काकोवाह ओरछा) और विशाल सलाम (झारा) ने शैडो स्ट्राइकर तथा गारपा के सुनिल नुरेटी और गुदाड़ी ओरछा के धनसिंह वड्डे ने ड्रीम पेंथर्स टीम से हिस्सा लिया।
फाइनल मुकाबला ड्रीम पेंथर्स और द रॉयल किंग के बीच खेला गया, जिसमें रोमांचक खेल के बाद ड्रीम पेंथर्स ने खिताब अपने नाम किया। खास बात यह रही कि विजेता और उपविजेता दोनों ही टीमों में नारायणपुर के खिलाड़ी शामिल रहे और उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि नारायणपुर से जुड़े अन्य लोगों ने भी इस प्रतियोगिता में अहम भूमिका निभाई। ग्राम ताहकाडोंड के दशरु नुरेटी निर्णायक (टेक्निकल ऑफिशियल) रहे, जबकि ओरछा के दिलीप मंडावी और कच्चापाल के लालसू वड्डे कोच के रूप में जुड़े।
यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने का मंच बना, बल्कि बस्तर अंचल के युवाओं के खेल कौशल और संघर्षशीलता को भी सामने लाया।




