
सब-जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप में जोरदार जीत…

नारायणपुर | 16 अगस्त
रामकृष्ण मिशन आश्रम मैदान में शनिवार को खेले गए सब-जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप 2025-26 (टियर-2, ग्रुप स्टेज) के पहले मुकाबले में पांडिचेरी की टीम ने दमदार प्रदर्शन कर अंडमान एवं निकोबार को 5–2 से मात दी।
शुरुआत अंडमान के पक्ष में, लेकिन…
मैच की शुरुआती बढ़त अंडमान के खाते में गई। 20वें मिनट में रीया कुल्लू ने पहला गोल दागा और महज छह मिनट बाद अनन्या मासी ने दूसरा गोल कर स्कोर 2–0 कर दिया।
हालांकि इसके बाद पांडिचेरी की टीम ने वापसी का बिगुल बजा दिया। 25वें मिनट में पवित्रा ने पहला गोल कर अंतर कम किया। वहीं 39वें मिनट में गोलकीपर सुप्रिजा ने शानदार मूव पर गोल दागते हुए स्कोर बराबर कर दिया।
दूसरे हाफ में पांडिचेरी का दबदबा
दूसरे हाफ में पांडिचेरी पूरी तरह छा गई। 68वें मिनट में कनिष्का, 69वें मिनट में सेल्वा राघवी और 86वें मिनट में कार्तिगा ने गोल दागकर मैच का पासा पलट दिया। अंततः पांडिचेरी ने 5–2 की शानदार जीत दर्ज कर ग्रुप स्टेज की धमाकेदार शुरुआत की।
उद्घाटन समारोह
मैच का शुभारंभ स्वामी व्याप्तानंद (सचिव), स्वामी अनुभवानंद (सह-सचिव) एवं स्वामी वसुदानंद (सह-सचिव), रामकृष्ण मिशन आश्रम ने किया।
इस अवसर पर रमशीला नाग (पार्षद, आश्रम वार्ड), बृजमोहन देवांगन (वरिष्ठ भाजपा नेता एवं उपाध्यक्ष, जिला फुटबॉल संघ नारायणपुर), मोहनलाल जी (संयुक्त सचिव, छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ), अजीत मेनन (जिला फुटबॉल संघ नारायणपुर) एवं अख्तर अली (संयुक्त सचिव, जिला फुटबॉल संघ नारायणपुर) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
निष्पक्ष संचालन
रेफरी आर.डी. ह्रिंगनिदाम की देखरेख में मुकाबला सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
अगला मुकाबला
सुबह 6:30 बजे त्रिपुरा और तेलंगाना की टीमें आमने-सामने होंगी।




