नारायणपुर में साइकिल रैली से गूंजेगा फिटनेस का संदेश

नारायणपुर में साइकिल रैली से गूंजेगा फिटनेस का संदेश…
नारायणपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद की स्मृति को सम्मानित करने और खेल भावना को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 31 अगस्त, रविवार की सुबह खेलो इंडिया सेंटर (मल्लखम्ब), नारायणपुर से “Sundays on Cycle” साइकिल रैली निकाली जाएगी। यह रैली प्रातः 7:30 बजे प्रारंभ होगी।
जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग, नारायणपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली इस रैली में बड़ी संख्या में युवाओं, खिलाड़ियों और नागरिकों के शामिल होने की संभावना है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य समुदाय को स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक करना तथा खेलों के महत्व को रेखांकित करना है।
आयोजकों का कहना है कि इस रैली से युवा पीढ़ी में खेलों के प्रति उत्साह और अनुशासन की भावना जागृत होगी। वहीं प्रतिभागियों को यह संदेश भी मिलेगा कि फिटनेस और स्वास्थ्य को जीवन का अहम हिस्सा बनाना आवश्यक है।
राष्ट्रीय खेल दिवस हर वर्ष 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है। इस अवसर पर खेलों को बढ़ावा देने, खिलाड़ियों का सम्मान करने और नई पीढ़ी को खेलों से जोड़ने हेतु देशभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। नारायणपुर की साइकिल रैली इसी शृंखला की कड़ी है, जिसका उद्देश्य खेल और फिटनेस संस्कृति को प्रोत्साहित करना है।
स्थानीय नागरिकों का मानना है कि ऐसे आयोजन न केवल युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करते हैं, बल्कि समाज में सामूहिकता और सकारात्मक ऊर्जा भी बढ़ाते हैं। सुबह के समय होने वाली यह रैली पूरे नगर में स्वास्थ्य और फिटनेस का संदेश फैलाएगी।




