नारायणपुर में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

सड़कों पर जलभराव, नालियां जाम, प्रशासन की लापरवाही उजागर

नारायणपुर। सोमवार सुबह से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने नगर का हाल बेहाल कर दिया। देर रात तक जारी बारिश के कारण शहर की सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो गईं। मुख्य मार्ग नालों में तब्दील हो गए हैं और कई जगह तो सड़कें तालाब जैसी दिखाई दे रही हैं।
सड़कों के किनारे बनी नालियों की सफाई लंबे समय से नहीं हुई है। नतीजा यह हुआ कि पानी के साथ कचरा भी सड़कों पर फैल गया। जगह-जगह जाम नालियों के कारण सड़कें दलदल बन गई हैं। स्थिति यह है कि डिवाइडर के एक ओर की सड़कें पूरी तरह पानी से भर चुकी हैं और मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।
आमजन की परेशानी को और बढ़ाने वाली बात यह है कि शहर में किसी भी प्रकार की आपातकालीन व्यवस्था नजर नहीं आई। ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। बारिश के कारण कई वाहन सड़क में पानी के चलते फंस गए और लोगों को घंटे इंतजार करना पड़ा।

जिले में प्राकृतिक आपदा नियंत्रण तंत्र मौजूद है, लेकिन ऐसी स्थिति में उसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा। न तो राहत टीम सक्रिय हुई और न ही जलभराव को नियंत्रित करने के लिए कोई ठोस कदम उठाए गए।
नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डों में जलभराव ने गंभीर रूप ले लिया है। आसपास के इलाकों में बने कच्चे मकान पानी में डूब चुके हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि वास्तविक नुकसान का अंदाजा बारिश थमने के बाद ही लगाया जा सकेगा।
नगरवासी प्रशासन की इस लापरवाही से बेहद नाराज हैं। उनका कहना है कि हर साल बरसात में यही हालात बनते हैं, लेकिन नगर पालिका केवल कागजों में सफाई और तैयारी के दावे करती है। इस बार फिर वही तस्वीर सामने आई है—सड़कें लबालब, नालियां जाम और प्रशासन गायब।




