नाबालिग की फोटो का दुरुपयोग कर अश्लील सामग्री प्रसारित करने वाला युवक गिरफ्तार

पुलिस ने मोबाइल-टैबलेट जब्त कर आरोपी को भेजा जेल
नारायणपुर। नाबालिग की फोटो को एडिट कर अश्लील सामग्री बनाने और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने वाले युवक को नारायणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपी के पास से मोबाइल और टैबलेट समेत अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र की एक महिला ने 14 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी की पुरानी तस्वीरों का एडिट कर अश्लील रूप में उपयोग किया जा रहा है। आरोपी ने व्हाट्सएप पर भेजकर धमकी दी कि इन तस्वीरों को मोहल्ले और सोशल मीडिया में वायरल कर दूंगा। इस घटना से पीड़िता और उसकी बेटी मानसिक रूप से आहत हुईं।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान निहाल सागर (18) निवासी माड़ीन चौक, मुरिया पारा, नारायणपुर के रूप में की। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक वीवो मोबाइल, एक टैबलेट TZ-108 और एक ओप्पो मोबाइल (खराब हालत में) जब्त किया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 68/25 अंतर्गत धारा 336(4), 75(2), 79 भादवि एवं आईटी एक्ट की धाराएं 66(C), 66(E), 67(A) के तहत मामला दर्ज किया है। विवेचना अपूर्ण होने के कारण आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।




