जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा आयोजित भाला फेंक प्रतियोगिता संपन्न

अबूझमाड़ के बच्चे भी हुए शामिल
नारायणपुर। जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा आयोजित भाला फेंक प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। यह प्रतियोगिता चार आयु वर्गों – 14, 16, 18 और 20 वर्ष के बच्चों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें बालक और बालिकाओं के अलग-अलग खेल करवाए गए। इस आयोजन में स्थानीय खिलाड़ियों ने अपनी श्रेष्ठता साबित की और भाला फेंक के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष गौतम गोलछा ने प्रतियोगिता के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “नीरज चोपड़ा ने 7 अगस्त 2021 को टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने 87.58 मीटर की दूरी तय की थी, जो भारतीय एथलेटिक्स के इतिहास में एक मील का पत्थर है।” उन्होंने बताया कि नीरज चोपड़ा की उपलब्धियों को सम्मानित करने और भाला फेंक खेल को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने के लिए भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने 7 अगस्त को “राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस” के रूप में घोषित किया है।

गोलछा ने आगे कहा, “हमारा उद्देश्य अबूझमाड़ क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान करना है, क्योंकि संसाधनों की कमी के कारण इस क्षेत्र के खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता को प्रदर्शित नहीं कर पाते। हम इस कमी को दूर करने का प्रयास करेंगे, ताकि हमारे खिलाड़ी भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकें।”
कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम ने किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष इन्द्र प्रसाद बघेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमति पिंकी उसेंडी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती संध्या पवार, पार्षद हेमन्त पात्र, जागेश्वर उसेंडी, बिंदेश पात्र और नरेन्द्र मेश्राम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस आयोजन ने स्थानीय खिलाड़ियों को एक नया प्रेरणा दी है और क्षेत्र में खेलों के प्रति रुचि को भी बढ़ावा दिया है।




