छात्राओं ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बांधी राखी

अबूझमाड़ में रक्षाबंधन पर खास पहल
नारायणपुर। रक्षाबंधन के अवसर पर अबूझमाड़, ओरछा स्थित कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय छात्रावास की छात्राओं ने संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सेवा दे रहे जवानों के साथ त्योहार मनाकर अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

शनिवार 9 अगस्त को आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती तनुजा कर्मा और शिक्षिकाओं के नेतृत्व में छात्राओं का समूह थाना ओरछा और 38वीं वाहिनी आईटीबीपी बी कंपनी पहुंचा। वहां उन्होंने सभी अधिकारियों और जवानों को राखी बांधी, मिठाई खिलाई और उनके दीर्घायु एवं सुरक्षित जीवन की कामना की।
छात्राओं ने जवानों को ‘देश के सच्चे रक्षक’ बताते हुए उन्हें सुरक्षा, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक माना। जवानों ने भी छात्राओं के इस स्नेह को भावुकता से स्वीकार किया और उन्हें शिक्षा व देशसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
अधिकारियों का कहना था कि ऐसे आयोजनों से न केवल सुरक्षा बलों और स्थानीय समुदाय के बीच विश्वास मजबूत होता है, बल्कि भाईचारे और सौहार्द का संदेश भी दूरस्थ इलाकों तक पहुंचता है।
“हमारे लिए यह राखी बहुत खास” — जवान
आईटीबीपी के जवानों ने कहा कि परिवार से दूर ड्यूटी के दौरान त्योहारों की कमी खलती है, लेकिन स्थानीय बच्चों का यह अपनापन हमें अपनेपन और घर का अहसास दिलाता है। “यह सिर्फ धागा नहीं, बल्कि हमारे और जनता के बीच भरोसे का बंधन है,” एक जवान ने मुस्कुराते हुए कहा।




