ओरछा-नारायणपुर मार्ग बना दलदल वाहन फंसे, लोग परेशान

ओरछा-नारायणपुर मार्ग बना दलदल वाहन फंसे, लोग परेशान, प्रशासन बेखबर
नारायणपुर। विकास के दावों के बीच हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। ओरछा-नारायणपुर मार्ग इन दिनों दलदल और कीचड़ में तब्दील हो चुका है। हालात ऐसे हैं कि सड़क से गुजरना आमजन के लिए खतरे से कम नहीं। बारिश के दिनों में यह मार्ग गड्ढों और कीचड़ से भरकर यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।
सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं, जिनमें पानी भर जाने से वाहन आए दिन फंस जाते हैं। दोपहिया चालक तो किसी तरह गुजर जाते हैं, लेकिन चारपहिया गाड़ियां हिचकोले खाते हुए कीचड़ से निकलती हैं। कई बार वाहन बीच रास्ते ही धंस जाते हैं, जिन्हें स्थानीय लोग धक्का लगाकर निकालते हैं। इससे न सिर्फ लोगों का समय बर्बाद होता है, बल्कि दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह मार्ग जिले का प्रमुख संपर्क मार्ग है, लेकिन इसकी हालत लंबे समय से बदतर बनी हुई है। बार-बार शिकायत के बावजूद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने सड़क को ‘जानलेवा’ बताते हुए तत्काल मरम्मत की मांग की है।
हालात यह हैं कि विकास की बात करने वाला तंत्र आम जनता की इस समस्या से पूरी तरह बेपरवाह नजर आ रहा है। लोग मजबूरी में जान जोखिम में डालकर रोजाना इस मार्ग से गुजरने को विवश हैं।




