आत्मसमर्पित नक्सलियों से मिले उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

नारायणपुर | 10 अगस्त 2025
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृह, जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री विजय शर्मा ने आज नारायणपुर के नक्सल पुनर्वास केंद्र में आत्मसमर्पित नक्सलियों से सीधा संवाद किया। इस अवसर पर संसदीय कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप भी मौजूद रहे। पुनर्वास केंद्र में आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों ने राखी बांधकर भाईचारे का संदेश दिया, वहीं उपमुख्यमंत्री एवं वन मंत्री को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।

संवाद के दौरान आत्मसमर्पित नक्सलियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि नक्सल संगठन में बिताया गया समय भटकाव और खोखली विचारधारा से भरा था। लोकतांत्रिक व्यवस्था की जानकारी के अभाव में वे गुमराह हो गए थे, लेकिन शासन की पुनर्वास नीति ने उन्हें नया जीवन दिया। अब वे कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, जिससे समाज की मुख्यधारा में पूरी तरह शामिल हो सकें।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा—
“जो भाई-बहन पहले नक्सल संगठन में थे और अब पुनर्वास के बाद सामान्य जीवन जी रहे हैं, वे समाज के गौरव हैं। अगर किसी के परिचित अब भी नक्सल संगठन में हैं, तो उन्हें मुख्यधारा में आने के लिए प्रेरित करें। सरकार उनकी सुरक्षा और आजीविका की पूरी जिम्मेदारी लेगी।”
उन्होंने सभी समर्पित बहनों के मंगलमय जीवन की कामना की और भाई-बहन के इस रिश्ते को अमर बनाए रखने का आह्वान किया।
रक्षाबंधन के इस मौके पर महिला नक्सलियों द्वारा राखी बांधना सिर्फ त्योहार का प्रतीक नहीं, बल्कि हिंसा छोड़कर विश्वास और भाईचारे के मार्ग पर लौटने का संदेश भी था। कार्यक्रम में आत्मीयता और अपनत्व का माहौल बना रहा।
श्री शर्मा ने पुनर्वास केंद्र की दिनचर्या का अवलोकन कर इसमें और गतिविधियां जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पित नक्सलियों के लिए एक्सपोज़र विजिट की व्यवस्था कराई जाएगी, ताकि वे रायपुर, जगदलपुर जैसे शहरों का भ्रमण कर बाहरी दुनिया को करीब से देख सकें। जो लोग पढ़ाई से वंचित हैं, उनके लिए साक्षरता कार्यक्रम चलाने और दैनिक दिनचर्या में खेलकूद, मनोरंजन तथा देशभक्ति फिल्में शामिल करने पर बल दिया। साथ ही, उन्हें नियमित आमदनी के स्रोत उपलब्ध कराने की दिशा में विशेष प्रयास करने के निर्देश कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को दिए।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगरपालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल, सरपंच छोटेडोंगर संध्या पवार, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भीम सिंह, कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह, आईजी बस्तर सुंदरराज पी., कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, वनमंडलाधिकारी ससिगानंदन के, एसडीएम अभयजीत मंडावी सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं पार्षदगण उपस्थित थे।




