समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश “मौसमी बीमारियों की रोकथाम व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा हो सुलभ”

नारायणपुर, 08 जुलाई। जिला कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा में कार्यों के पूर्णता के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिले में मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए अंदरूनी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ कराने, खाद-बीज की उपलब्धता सभी सहकारी समितियों में सुनिश्चित करने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग की शीघ्र मरम्मत कर आवागमन को सुगम बनाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ममगाईं ने कहा कि नियद नेल्ला नार योजना के तहत स्वीकृत विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने नोडल अधिकारियों को स्कूल, आश्रम व आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने, भवनों की मरम्मत व रंगाई-पुताई कार्य, साथ ही पेयजल व विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश भी संबंधित विभागों को दिए।
जनहितकारी योजनाओं के आवेदन शीघ्र निपटाएं
कलेक्टर ने धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत आयोजित शिविरों में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने को कहा, जिससे पात्र नागरिकों को शासन की योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। शिविरों में राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, सिकल सेल परीक्षण, पीएम किसान सम्मान निधि सहित 25 योजनाओं के आवेदन लिए जा रहे हैं।
लंबित प्रकरणों की करें समीक्षा
बैठक में जिले के लंबित समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने नक्सली पीड़ितों के पुनर्वास, अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन, स्कूल नाश्ता योजना, दिव्यांग पेंशन, सौर ऊर्जा, जनदर्शन के आवेदन, अवैध निर्माण रोकथाम, विद्युत विहीन घरों को कनेक्शन, पेंशन प्रकरण, नल-जल योजना जैसे विषयों पर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लिनिक, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं, वन अधिकार पट्टा, सीमांकन, अनुकंपा नियुक्ति आदि बिंदुओं पर भी अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में अधिकारीगण रहे उपस्थित
बैठक में जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, एसडीएम गौतमचंद पाटिल, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, दुष्यंत कीर्तिमान कोशले, सीएमएचओ डॉ. एसएस राज, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त राजेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद सहित सभी जिला स्तरीय विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।




