‘वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन’ योजना से छात्रों को मिलेगा फ्री एक्सेस

‘वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन’ योजना से छात्रों को मिलेगा फ्री एक्सेस
नारायणपुर महाविद्यालय ने किया योजना में पंजीयन
नारायणपुर। उच्च शिक्षा को नई दिशा देने और गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा शुरू की गई ‘वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन’ योजना के अंतर्गत शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर ने पंजीयन कर लिया है। इस योजना के तहत अब महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, शोधकर्ता और स्टाफ वैश्विक स्तर के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और शैक्षणिक जर्नल्स का नि:शुल्क उपयोग कर सकेंगे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.आर. कुंजाम ने जानकारी देते हुए बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अनुसंधान को प्रोत्साहित करने और विद्यार्थियों व शोधकर्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री तक सहज पहुँच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह योजना प्रारंभ की गई है। इसका संचालन इन्फॉर्मेशन एंड लाइब्रेरी नेटवर्क (INFLIBNET) के माध्यम से किया जा रहा है।
डिजिटल एक्सेस से हर छात्र को मिलेगा लाभ
महाविद्यालय के लाइब्रेरियन एवं नोडल अधिकारी संजय कुमार पटेल ने बताया कि छात्र, शिक्षक एवं शोधार्थी कहीं से भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से इन जर्नल्स को एक्सेस कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी पात्र सदस्य लाइब्रेरी में संपर्क कर इस योजना की सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं।
तकनीकी सहयोग के लिए टीम गठित
इस योजना के सुचारू क्रियान्वयन हेतु महाविद्यालय स्तर पर तकनीकी टीम भी गठित की गई है। कंप्यूटर एप्लीकेशन संकाय के सहायक प्राध्यापक संदीप पटेल को टेक्निकल असिस्टेंट और लैब टेक्नीशियन जागेश्वर नाग को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
छात्रों ने जताई उत्सुकता
योजना की जानकारी मिलते ही महाविद्यालय के शोधार्थियों व स्नातकोत्तर विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखा गया। उनका कहना है कि अब उन्हें विश्वस्तरीय जर्नल्स व शोधपत्रों तक निशुल्क पहुंच मिल सकेगी, जिससे उनकी अध्ययन व शोध की दिशा और अधिक सशक्त होगी।
कहाँ से लें सदस्यता
लाइब्रेरियन संजय कुमार पटेल ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी, स्टाफ व शोधकर्ता महाविद्यालय के ग्रंथालय में संपर्क कर योजना की सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं।




