जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता में युवा प्रतिभाओं ने दिखाया दमखम

विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मिलेगा मौका
नारायणपुर, 23 जुलाई।
छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन नारायणपुर के तत्वावधान में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल योजना के अंतर्गत मंगलवार को जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के युवा प्रतिभागियों ने विभिन्न सेक्टरों में अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

इस प्रतियोगिता में 22 वर्ष से कम तथा 22 से 45 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिए अलग-अलग श्रेणियां बनाई गई थीं। जिला स्तर पर कुल 58 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन पंजीयन कराया, जिनमें से इलेक्ट्रिक सेक्टर में 6, प्लम्बिंग सेक्टर में 16 और ऑटोमोबाइल सेक्टर में 21 प्रतिभागियों ने अपनी कौशल क्षमता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ऑटोमोबाइल सेक्टर के विजेता
22 वर्ष से कम आयु वर्ग में रितेश दोदी प्रथम, मिलधर शोरी द्वितीय और संजय कुमार नुरेटी तृतीय स्थान पर रहे। वहीं 22 से 45 आयु वर्ग श्रेणी में अमित पोटाई प्रथम, घसिया राम द्वितीय और रमेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
प्लम्बिंग सेक्टर में दमदार प्रदर्शन
प्लम्बिंग सेक्टर में 22 वर्ष से कम आयु वर्ग में असाय पोटाई ने प्रथम स्थान, रंजिता भास्कर ने द्वितीय और मोनिका नाग ने तृतीय स्थान हासिल किया। 22 से 45 वर्ष कैटेगरी में अन्नूलाल भंडारी प्रथम, रमेश पोयाम द्वितीय और मुनिया यादव तृतीय स्थान पर रहे।
इलेक्ट्रिकल सेक्टर के विजेता
इलेक्ट्रिकल सेक्टर में 22 वर्ष से कम आयु वर्ग में पूर्वज यादव प्रथम और मोहन नुरेटी द्वितीय रहे। 22 से 45 वर्ष श्रेणी में दनेश साहू ने प्रथम, मनोज तारम ने द्वितीय और सोनूराम नायक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अधिकारियों के अनुसार, इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास योजनाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना और उनके हुनर को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है।




