जिला अस्पताल में मस्तिष्क स्वास्थ्य क्लिनिक का शुभारंभ

न्यूरोलॉजिकल और मानसिक रोगों के उपचार के लिए नई पहल, विशेषज्ञों की टीम करेगी परामर्श
नारायणपुर। जिले में अब मस्तिष्क और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का स्थानीय स्तर पर विशेषज्ञ परामर्श और उपचार उपलब्ध हो सकेगा। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशानुसार बुधवार को जिला अस्पताल, नारायणपुर में ब्रेन हेल्थ क्लिनिक का शुभारंभ किया गया।

इस क्लिनिक का उद्घाटन नोडल अधिकारी डॉ. बी.एन. बंपुरिया एवं सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार भोयर द्वारा किया गया। यह सुविधा नीति आयोग के सहयोग से संचालित ब्रेन हेल्थ इनिशिएटिव के तहत शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य मानसिक एवं न्यूरोलॉजिकल स्वास्थ्य सेवाओं को जिला स्तर पर सुलभ बनाना और मजबूत करना है।
कई जटिल बीमारियों का मिलेगा उपचार
क्लिनिक में मिर्गी, ब्रेन स्ट्रोक, न्यूरोडीजेनेरेटिव विकार, डिप्रेशन, एंग्जायटी, मनोरोग, वास्कुलर ब्रेन डिजीज जैसी बीमारियों के लिए परामर्श और उपचार की सुविधा दी जाएगी। यह जिले में अपनी तरह की पहली विशेष स्वास्थ्य सुविधा है जो विशेषज्ञों की देखरेख में कार्य करेगी।
पहल का समन्वय और टीम
इस पहल का समन्वय पीपीआईए राहुल कुशवाहा एवं मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता छत्रपाल साहू द्वारा किया जा रहा है। क्लिनिक में मरीजों को न केवल परामर्श बल्कि समयबद्ध इलाज और मानसिक सहयोग भी मिलेगा।
विशेषज्ञों की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम
शुभारंभ अवसर पर डॉ. हिमांशु सिन्हा, डॉ. योगेन्द्र सिन्हा (जिला अस्पताल सलाहकार), क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट मनोज कुमार देवांगन, मेट्रन श्रीमती कांति, श्रीमती माहेश्वरी साहू, सभी वार्ड इंचार्ज एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
जिला प्रशासन की यह पहल स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। इससे जिले के दूरदराज के मरीजों को भी गंभीर और जटिल मानसिक रोगों के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सकेगा।




