ओरछा मार्ग पर बारिश का कहर : पिनगुंडा पुल उफान पर, अबूझमाड़ मुख्यालय से कटा

झमाझम बारिश में टापू बना अबूझमाड़, यात्री बस को लौटना पड़ा वापस
नारायणपुर। झमाझम बारिश के चलते अबूझमाड़ अंचल का जीवन एक बार फिर प्रभावित हो गया है। जिला मुख्यालय नारायणपुर को ओरछा से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पिनगुंडा पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण अवरुद्ध हो गया। यह पुल ओरछा मार्ग स्थित टेकानार क्षेत्र में स्थित है, जो हर बारिश में बाढ़ की चपेट में आकर स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है।

शनिवार सुबह ओरछा से नारायणपुर के लिए निकली यात्री बस भी रास्ता बंद होने के कारण आधे रास्ते से ही वापस लौट गई। यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश शुरू होते ही यह इलाका टापू जैसा बन जाता है, जिससे न केवल आवागमन बाधित होता है, बल्कि मरीजों, विद्यार्थियों और आपात स्थिति में भी आवाजाही मुश्किल हो जाती है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर स्थायी समाधान की मांग की है ताकि हर साल बरसात में उन्हें इस प्रकार की परेशानी से जूझना न पड़े।




