आईटीबीपी ने लगाया नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर, कृषि जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन

कड़ेनार व कन्हारगांव में 60 से अधिक ग्रामीणों ने लिया लाभ, ग्रामीणों को चूजे व वर्मी कम्पोस्ट का भी वितरण
नारायणपुर, 18 जुलाई।
45वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) द्वारा जिले के कड़ेनार और कन्हारगांव में शुक्रवार को नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर एवं कृषि जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस पहल का नेतृत्व कमांडेंट श्री राजीव गुप्ता ने किया।

शिविर में उप कमांडेंट श्री रजनीकांत सिंह, वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहन सुंदरम, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिसिल पप्पाचन, सहायक कमांडेंट श्री रवींदर सिंह एवं जिला पशु चिकित्सक डॉ. रेशमा ध्रुव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला पशु चिकित्सा विभाग, नारायणपुर का सहयोग भी उल्लेखनीय रहा।
कड़ेनार व कन्हारगांव के आसपास के लगभग 50 से 60 ग्रामीण अपने पशुओं के साथ शिविर में पहुंचे, जहां उनके पशुओं की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। पशुओं को आवश्यक दवाएं प्रदान की गईं तथा आवश्यक उपचार भी किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को कृत्रिम गर्भाधान, पशु कल्याण योजनाएं और औषधियों के प्रयोग से संबंधित जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम के अंतर्गत आजीविका संवर्धन को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों को मुर्गी के चूजे एवं वर्मी कम्पोस्ट का भी वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त सभी ग्रामीणों को दोपहर का भोजन व जलपान भी उपलब्ध कराया गया।
ग्रामीणों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस एवं जिला प्रशासन का आभार जताया। यह आयोजन स्थानीय समुदाय के साथ सहयोग और विश्वास को मजबूत करने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम साबित हुआ है।




