वर्षों की प्रतीक्षा अब खत्म: नारायणपुर-अंतागढ़ सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, टेंडर जारी

134.37 करोड़ की लागत से होगा 46 किमी सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण, जनता ने जताया आभार…

नारायणपुर।
राज्य सरकार ने नारायणपुर जिले को बड़ी सौगात दी है। वर्षों से खराब स्थिति में पड़ी नारायणपुर से अंतागढ़ सड़क (राज्य मार्ग SH-05) के निर्माण को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। लोक निर्माण विभाग द्वारा इस बहुप्रतीक्षित सड़क के किमी 126 से 171 तक के हिस्से के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए 134.37 करोड़ रुपये की लागत से टेंडर जारी कर दिया गया है। सड़क निर्माण की कुल लंबाई 46 किलोमीटर तय की गई है, जिसमें पुल-पुलियों का निर्माण भी शामिल होगा। निर्माण कार्य की समय सीमा 18 माह निर्धारित की गई है।
अब राहत की सांस लेगी जनता
नारायणपुर-अंतागढ़ मार्ग की जर्जर स्थिति लंबे समय से क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्याओं में शामिल रही है। खासकर बरसात के दिनों में यह मार्ग कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो जाता था, जिससे आमजन, स्कूली छात्र, व्यापारी, किसान और आपातकालीन सेवाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। नए टेंडर के ज़रिए अब इस मार्ग पर एक चौड़ी, मजबूत और टिकाऊ सड़क का निर्माण सुनिश्चित होगा।
मुख्यमंत्री और मंत्री के प्रयास लाए रंग
इस परियोजना को हरी झंडी मिलने के बाद जिलेवासियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और वन मंत्री एवं नारायणपुर विधायक श्री केदार कश्यप के प्रति आभार जताया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह मंजूरी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो वर्षों पुरानी जनआकांक्षा की पूर्ति का प्रतीक है।
सड़क निर्माण से न केवल नारायणपुर-अंतागढ़ के बीच यातायात आसान और सुगम होगा, बल्कि इससे व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। ग्रामीण अंचलों से मुख्य मार्गों तक पहुंचना अब अधिक सुविधाजनक होगा।
आमजन में उत्साह, समय पर निर्माण की उम्मीद
सड़क परियोजना की खबर मिलते ही जिले के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों में हर्ष की लहर है। सभी ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए निर्माण कार्य को समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किए जाने की उम्मीद जताई है।
यह परियोजना न केवल नारायणपुर के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी, बल्कि डबल इंजन की सरकार के प्रतिबद्धता और योजनाबद्ध विकास कार्यों का प्रमाण भी है।




