नारायणपुर

नारायणपुर में ‘संकल्प से सिद्धि’ कार्यक्रम आयोजित

मोदी सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों पर लगी प्रदर्शनी, हुआ प्रोफेशनल मिट

नारायणपुर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोमवार को ‘संकल्प से सिद्धि’ कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के पुराना बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर परिसर के समीप एक भव्य प्रदर्शनी एवं प्रोफेशनल मिट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों व आमजन की उत्साहजनक भागीदारी रही।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई गरीब कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बीते 11 वर्षों में देश ने जनसेवा और विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, जनधन योजना, पीएम किसान योजना जैसी योजनाओं ने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकारी मदद पहुंचाने का काम किया है।

नगर पालिका अध्यक्ष इंद्र प्रसाद बघेल ने देश की आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा के मुद्दों पर सरकार की मजबूती का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने आतंकवाद और सीमा सुरक्षा के मोर्चे पर साहसिक निर्णय लिए हैं, जिससे देशवासियों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

भाजपा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य गौतम गोलछा ने विकसित भारत की संकल्पना को साझा करते हुए कहा कि “विकास अब महज नारा नहीं, बल्कि जमीनी हकीकत है। डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसी योजनाओं ने युवाओं को अवसर दिए हैं।”

कार्यक्रम के जिला संयोजक बृजमोहन देवांगन ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य आमजन को मोदी सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों से अवगत कराना है।

मोदी सरकार की प्रमुख उपलब्धियां

11 वर्षों के कार्यकाल में केंद्र सरकार ने अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए, जिनमें प्रमुख हैं:

  • आर्थिक सुधार: जीएसटी लागू कर टैक्स प्रणाली को सरल बनाया गया, वहीं नोटबंदी जैसे निर्णय से काले धन पर प्रहार किया गया।
  • स्वच्छ भारत अभियान: खुले में शौच से मुक्ति और स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता में अभूतपूर्व सफलता मिली।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना: लाखों गरीब परिवारों को पक्के आवास उपलब्ध कराए गए, जिससे आवास संकट में कमी आई।

विदेश नीति में नया युग

प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति ने वैश्विक मंचों पर भारत की सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। पड़ोसी देशों से संबंधों में मजबूती आई है तो वहीं अमेरिका, जापान और यूरोपीय देशों से रणनीतिक साझेदारी गहरी हुई है।

भाजपा की भविष्य दृष्टि

कार्यक्रम में वक्ताओं ने इस बात पर भी जोर दिया कि भाजपा आने वाले समय में भी ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूलमंत्र पर चलते हुए देश को समृद्ध और विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में अग्रसर रहेगी।

कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित नगर के प्रबुद्धजन एवं युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़ पक्ष पर विपक्ष पर हर एक पक्ष पर निष्पक्ष बेबाक एवं धारदार पत्रकारिता के लिए संकल्पित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page