नारायणपुर

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा ने मनाया बलिदान दिवस

भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम, वक्ताओं ने मुखर्जी के राष्ट्रहित में योगदान को किया याद…

नारायणपुर, 23 जून – भारतीय जनता पार्टी, जिला कार्यालय नारायणपुर में सोमवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष रूपसाय सलाम ने डॉ. मुखर्जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा और एक भारत की परिकल्पना को समर्पित था। उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया।

भाजपा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य गौतम गोलछा ने डॉ. मुखर्जी के बलिदान को भारतीय एकता का प्रतीक बताया और कहा कि उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बना रहेगा।

सभा का संचालन भाजपा जिला महामंत्री संदीप कुमार झा ने किया, वहीं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेमनाथ उसेंडी ने आभार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकामवरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन देवांगनजनपद अध्यक्ष पिंकी उसेंडीनगर पालिका उपाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा सहित संजय नंदीजगन्नाथ यादवकमलजीत सिंह आहुजापंकज जैनकिशोर आर्यजैकी कश्यपप्रशांत सिंहअनुराग पांडेयबिंदेश पात्रसोनाराम साहूमोदनारायण झासाधन भद्रगोविन्द सिंह राठौरराहुल पटेलउज्ज्वल सोनी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के आदर्शों को आत्मसात कर देशहित में कार्य करने का संकल्प लिया।

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़ पक्ष पर विपक्ष पर हर एक पक्ष पर निष्पक्ष बेबाक एवं धारदार पत्रकारिता के लिए संकल्पित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page