ओरछा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक : 09 सचिवों को कारण बताओ नोटिस

अबूझमाड़ लाइव
11 जून 2025, बुधवार | नारायणपुर संस्करण
ओरछा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक : 09 सचिवों को कारण बताओ नोटिस
कलेक्टर ममगाईं और सीईओ आकांक्षा खलखो ने लिया प्रगति का जायजा
नारायणपुर। ग्राम पंचायत ओरछा में चल रहे निर्माण और विकास कार्यों की प्रगति को लेकर मंगलवार को जनपद कार्यालय में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं ने की, जबकि जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
बैठक में पीएम आवास योजना, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों सहित अन्य बुनियादी विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान निर्माण कार्यों की धीमी गति को लेकर कलेक्टर ममगाईं ने गहरी चिंता व्यक्त की और स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी लंबित कार्यों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण किया जाए।
बिना सूचना अनुपस्थित 09 सचिवों पर गिरी गाज
बैठक में 09 ग्राम पंचायत सचिव बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहे, जिस पर नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
‘नियद नेल्ला नार’ योजना पर विशेष जोर
बैठक में ‘नियद नेल्ला नार योजना’ की प्रगति पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ममगाईं ने निर्देश दिया कि योजना अंतर्गत सर्वे कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए और स्वीकृत निर्माण कार्यों को समयबद्ध ढंग से प्रारंभ कर तय अवधि में पूर्ण किया जाए।
सीईओ खलखो ने दी सक्रियता बढ़ाने की हिदायत
मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा खलखो ने फील्ड स्तर पर सक्रियता बढ़ाने और पारदर्शिता के साथ कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्रीय भ्रमण कर कार्यों की सघन निगरानी करें और पंचायतों में नियमित समन्वय बैठकें आयोजित।




