नारायणपुर

विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में मजबूती से बढ़ते कदम- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की बालोद, नारायणपुर व कांकेर के अधिकारियों संग बैठक

विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में मजबूती से बढ़ते कदम- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

Raipur, 28 मई।
छत्तीसगढ़ को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जाने के संकल्प के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को बालोद जिले के संयुक्त जिला कार्यालय स्थित सभागार में बालोद, नारायणपुर एवं कांकेर जिलों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने सुशासन तिहार के तहत योजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निष्ठा, समर्पण व प्रतिबद्धता से कार्य करने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार जनसरोकारों पर केंद्रित योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु सतत निरीक्षण और मूल्यांकन कर रही है। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के माध्यम से शासन की पारदर्शिता एवं जवाबदेही को मजबूत किया जा रहा है, जिससे जनता को वास्तविक लाभ पहुंच रहा है।

स्वच्छता अभियान और किसानों की आय बढ़ाने पर विशेष जोर
मुख्यमंत्री ने स्वच्छता को जनभागीदारी से जोड़ते हुए कहा कि अधिकारी स्वच्छता संबंधी शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन की सफलता की सराहना करते हुए उन्होंने इसकी सततता पर बल दिया।

किसानों की आय में वृद्धि हेतु मुख्यमंत्री ने फसल चक्र को अपनाने की सलाह दी तथा बालोद जिले में गन्ना और कांकेर-नारायणपुर में दलहन-तिलहन फसलों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। राजस्व मामलों में देरी को जनता में असंतोष का कारण बताते हुए उन्होंने समयबद्ध निराकरण पर जोर दिया।

प्रमाण पत्रों के शीघ्र वितरण हेतु विशेष शिविरों के आयोजन के निर्देश
मुख्यमंत्री श्री साय ने विद्यार्थियों को आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु विशेष शिविरों के आयोजन की आवश्यकता जताई। उन्होंने ड्रोन दीदी योजना, आजीविका गतिविधियों तथा अधोसंरचना विकास पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।

प्रभावशाली योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन आवश्यक
श्री साय ने आयुष्मान भारत, हर घर जल, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा प्रधानमंत्री जनमन योजना के प्रभावी व समग्र क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बालोद जिले के परीक्षा परिणामों पर असंतोष जताते हुए सुधारात्मक कदम शीघ्र उठाने के निर्देश दिए।

अधोसंरचना विकास को मिला बल
बैठक में मुख्यमंत्री ने बालोद जिले के देवरी एवं डौंडीलोहारा में 500 करोड़ की लागत से 400/220/132 केवी उच्चदाब उपकेंद्र तथा 11.47 करोड़ की लागत से जुनवानी से चिखली मार्ग के निर्माण की जानकारी साझा की।

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव डॉ. बसवराजु एस., दुर्ग संभाग आयुक्त सत्य नारायण राठौर, बस्तर संभाग आयुक्त डोमन सिंह, बालोद कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा, कांकेर कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर, नारायणपुर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगई, संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़

अबूझमाड़ लाइव न्यूज़ पक्ष पर विपक्ष पर हर एक पक्ष पर निष्पक्ष बेबाक एवं धारदार पत्रकारिता के लिए संकल्पित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page